आज युवा लीक पर चलने की जगह अपना रास्ता खुद बनाना पसंद करते हैं। हम बात कर रहे हैं प्रफुल कुलकर्णी (Praful Kulkarni) की। कर्नाटक के दावणगेरे के रहने वाले कुलकर्णी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद चार साल तक एक PSU में नौकरी की। फिर वह शेयर ट्रेडिंग की दुनिया में आ गए। अपनी स्ट्रेटेजी के साथ वह यूट्यूब चैनल पर लाइव ट्रेड करते हैं। यह चीज उन्हें दूसरे ट्रेडर्स से अलग करती है। मनीकंट्रोल ने ट्रेडिंग के उनके सफर के बारे में जानने के लिए बातचीत की। उनके ट्रेडिंग स्टाइल के बारे में सवाल पूछे। यह भी पूछा कि वे स्टॉक मार्केट्स की दुनिया में किस तरह आ गए।
