Get App

प्रफुल कुलकर्णी ने 2019 में समझ ली थी F&O की दुनिया, आज YouTube चैनल पर करते हैं लाइव ट्रेडिंग

एक सरकारी कंपनी में बतौर अफसर चार साल काम करने के बाद प्रफुल कुलकर्णी की दिलचस्पी स्टॉक मार्केट में जगी। फिर उन्होंने नौकरी छोड़ दी। ट्रेडिंग की कई स्ट्रेटेजी आजमाने के बाद उन्हें अपने लिए सही स्ट्रेटेजी मिल गई। अब उनका विश्वास इतना बढ़ गया है कि वह यूट्यूब चैनल पर लाइव ट्रेड करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2024 पर 6:43 PM
प्रफुल कुलकर्णी ने 2019 में समझ ली थी F&O की दुनिया, आज YouTube चैनल पर करते हैं लाइव ट्रेडिंग
प्रफुल कुलकर्णी ने कहा कि 2019 में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। शुरुआत में कई गलतियां की। उसके बाद धीरे-धीरे ट्रेडिंग की बारीकियां समझ में आने लगीं।

आज युवा लीक पर चलने की जगह अपना रास्ता खुद बनाना पसंद करते हैं। हम बात कर रहे हैं प्रफुल कुलकर्णी (Praful Kulkarni) की। कर्नाटक के दावणगेरे के रहने वाले कुलकर्णी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद चार साल तक एक PSU में नौकरी की। फिर वह शेयर ट्रेडिंग की दुनिया में आ गए। अपनी स्ट्रेटेजी के साथ वह यूट्यूब चैनल पर लाइव ट्रेड करते हैं। यह चीज उन्हें दूसरे ट्रेडर्स से अलग करती है। मनीकंट्रोल ने ट्रेडिंग के उनके सफर के बारे में जानने के लिए बातचीत की। उनके ट्रेडिंग स्टाइल के बारे में सवाल पूछे। यह भी पूछा कि वे स्टॉक मार्केट्स की दुनिया में किस तरह आ गए।

चार साल काम करने के बाद नौकरी छोड़ने का फैसला

कुलकर्णी ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने चार साल तक बतौर अफसर एक पीएसयू में काम किया। साथ काम करने वाले एक साथी की मदद से उन्हें फाइनेंशियल मार्केट्स के कॉन्सेप्ट को समझने का मौका मिला। 2019 में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। शुरुआत में कई गलतियां की। उसके बाद धीरे-धीरे मुझे ट्रेडिंग की बारीकियां समझ में आने लगीं। कई स्ट्रेटेजी को आजमाने का बाद मैंने अपने लिए एक स्ट्रेटेजी का चुनाव किया।

पॉजिशनल शॉर्ट वॉलैटिलिटी ट्रेडिंग में मिली सफलता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें