Get App

Block Deal: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में ₹2629 करोड़ की बड़ी डील, बिक गई 5.5% हिस्सेदारी, शेयर उछले

Premier Energies shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 10 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिनकी वैल्यू लगभग 2,629 करोड़ रुपये थी। इन शेयरों की खरीद-बिक्री 1,052 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 9:31 AM
Block Deal: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में ₹2629 करोड़ की बड़ी डील, बिक गई 5.5% हिस्सेदारी, शेयर उछले
Premier Energies shares: मिडकैप इंडेक्स में बंधन बैंक का शेयर 7 प्रतिशत उछलकर 185 रुपये के स्तर पर पहुंच गया

Premier Energies shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 10 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिनकी वैल्यू लगभग 2,629 करोड़ रुपये थी। ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ खुले और 1,098.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। ब्लॉक डील में शेयरों की खरीद-बिक्री 1,052 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस डील में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में पता नहीं चल पाया था।

हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने इससे पहले सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया था कि इनवेस्टमेंट फर्म, साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एक ब्लॉक डील के जरिए प्रीमियर एनर्जीज के 2.5 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 5.5 प्रतिशत है। इस डील का फ्लोर प्राइस 1,051.5 करोड़ रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जो इसके सोमवार के बंद भाव से करीब एक प्रतिशत कम है।

इस ब्लॉक डील के साथ 150 दिन के लॉक-इन अवधि की शर्त भी शामिल है। यानी साउथ एशिया ग्रोथ फंड अगले 150 दिन तक प्रीमियर एनर्जीज में अपनी और हिस्सेदारी नहीं बेच सकती है। मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, साउथ एशिया ग्रोथ फंड के पास कंपनी में 11.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बाकी शेयरधारकों की बात करें तो, कंपनी के प्रमोटरों के पास सामूहिक रूप से लगभग 64.3 हिस्सेदारी है। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) के पास क्रमशः 3.0 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरधारकों के पास फर्म में लगभग 23.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें