Premier Energies shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 10 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिनकी वैल्यू लगभग 2,629 करोड़ रुपये थी। ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ खुले और 1,098.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। ब्लॉक डील में शेयरों की खरीद-बिक्री 1,052 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस डील में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में पता नहीं चल पाया था।