भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए दिए सरकार इंसेंटिव देने पर विचार कर रही है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स के लिए करीब 13-16 हजार करोड़ का इन्सेंटिव संभव है। इंसेंटिव के एलान की खबर से एक्शन कंस्ट्रक्शन के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। एस्कॉर्ट कुबोटा (ESCORTS KUBOTA) और शांघवी मूवर्स (SANGHVI MOVERS) में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।