Get App

बाजार में निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव

Chola Invest के स्टॉक में NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 1260 के स्ट्राइक वाली पुट 45.80 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 52-60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 36 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 12:15 PM
बाजार में निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव
Supreme Industries पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 4338 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव दिखाई दिया। निफ्टी 24300 के नीचे फिसल गया। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आई। वहीं स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने चोला इनवेस्ट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने महानगर गैस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने चार्ट के चमत्कार के लिए टाटा केमिकल्स पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Chola Invest

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Chola Invest स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 1260 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 45.80 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 52-60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 36 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Mahanagar Gas Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने Mahanagar Gas पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Mahanagar Gas में 1440 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1464-1470 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1425 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें