Prestige Estates share price : प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर को जेफरीज से मिला 'डबल-अपग्रेड' 8% भागा शेयर

अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयरों को डबल-अपग्रेड दिया है। इस स्टॉक 'sell' कॉल से अपग्रेड करके 'buy' कर दिया गया है। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में कंसोलीडेटेड मुनाफे में 85 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी का मुनाफा घटकर 17.7 करोड़ रुपये रह गया है

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में प्रेस्टीज एस्टेट्स ने बिक्री में 43.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने इस अवधि के दौरान कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है। इस अवधि में कंपनी की बिक्री 3,013.5 करोड़ रुपये रही है

बेंगलुरु स्थित रियल्टी कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स 1 फरवरी को निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी हासिल करने वाली कंपनी बन कर उभरी है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को डबल-अपग्रेड दिया। जेफरीज ने प्रेस्टीज एस्टेट्स को डबल-अपग्रेड करते हुए 'buy' रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस को 1,420 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये कर दिया है। कंपनी को आने वाले हफ्तों में 30,000 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी और लॉन्च की उम्मीद है। सुबह 9.50 बजे एनएसई पर कंपनी के शेयर 7.3 फीसदी बढ़कर 1,458.65 रुपये पर दिख रहा था।

कंपनी का कस्टमर कलेक्शन तिमाही-दर-तिमाही 19 फीसदी और सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 3,260 करोड़ रुपये पर रहा है। लीज आय वित्त वर्ष 2025 में 1,000 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2028 तक 4,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया है की 2024 रिकॉर्ड ऑफिस लीजिंग वर्ष रहा है।

दिसंबर तिमाही में प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के कंसोलीडेटेड मुनाफे में 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कपनी का मुनाफा एक साल पहले के 116.3 करोड़ रुपये से घटकर 17.7 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस अवधि में कंपनी की आय पिछले साल की समान अवधि के 1,970.5 करोड़ रुपये से घटकर 1,697.9 करोड़ रुपये रह गई है।


बजट में होने वाली किसी कर कटौती का खपत वाले शेयरों पर पड़ेगा सीमित प्रभाव - हेलिओस कैपिटल के समीर अरोड़ा

31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में प्रेस्टीज एस्टेट्स ने बिक्री में 43.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने इस अवधि के दौरान कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है। इस अवधि में कंपनी की बिक्री 3,013.5 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा कि तिमाही के दौरान नए लॉन्च न होने के बावजूद, प्रेस्टीज ग्रुप ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 888 इकाइयों में 2.23 मिलियन वर्ग फुट के कुल एरिया की बिक्री करके 3,013.5 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। ​​कंपनी ने 13,684 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत भाव के साथ मजबूत प्राइसिंग बनाए रखी है और (दिसंबर) तिमाही के दौरान 3,257.5 करोड़ रुपये का हेल्दी करेक्शन किया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2025 10:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।