शेयर बाजार में भारी उतारचढ़ाव के कारण दिसंबर तिमाही में इंडिया इंक की ज्यादातर कंपनियों के प्रमोटर्स ने गिरवी शेयरों की तादाद बढ़ाई है। लगातार बढ़ती महंगाई के कारण ग्लोबल पॉलिसी सख्त हुई जिसका असर शेयर बाजार पर नजर आ रहा है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक स्टडी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में BSE 500 में लिस्टेड कंपनियों के गिरवी शेयरों का प्रतिशत बढ़कर 1.61% हो गया है। यह इससे पहले सितंबर तिमाही में सिर्फ 1.57 फीसदी थी। इस रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि BSE 500 की 87 कंपनियों के प्रमोटर्स ने दिसंबर तिमाही में अपने शेयर गिरवी रखे थे।