Get App

बाजार के उतारचढ़ाव में प्रमोटर्स ज्यादा शेयर गिरवी रखने को मजबूर, जानिए दिसंबर तिमाही में किस कंपनी के प्रमोटर्स ने 93% शेयर गिरवी रखे

दिसंबर तिमाही में प्रमोटर्स ने जो शेयर गिरवी रखे हैं उनकी वैल्यू 2.2 लाख करोड़ रुपए थी। यह BSE 500 में शामिल कंपनियों के कुल मार्केट कैप का 0.83 फीसदी था, शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के कारण कंपनियों के प्रमोटर्स को शेयर गिरवी रखकर पैसा जुटाना पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2023 पर 10:55 PM
बाजार के उतारचढ़ाव में प्रमोटर्स ज्यादा शेयर गिरवी रखने को मजबूर, जानिए दिसंबर तिमाही में किस कंपनी के प्रमोटर्स ने 93% शेयर गिरवी रखे
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, BSE 500 की 87 कंपनियों के प्रमोटर्स ने दिसंबर तिमाही में अपने शेयर गिरवी रखे

शेयर बाजार में भारी उतारचढ़ाव के कारण दिसंबर तिमाही में इंडिया इंक की ज्यादातर कंपनियों के प्रमोटर्स ने गिरवी शेयरों की तादाद बढ़ाई है। लगातार बढ़ती महंगाई के कारण ग्लोबल पॉलिसी सख्त हुई जिसका असर शेयर बाजार पर नजर आ रहा है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक स्टडी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में BSE 500 में लिस्टेड कंपनियों के गिरवी शेयरों का प्रतिशत बढ़कर 1.61% हो गया है। यह इससे पहले सितंबर तिमाही में सिर्फ 1.57 फीसदी थी। इस रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि BSE 500 की 87 कंपनियों के प्रमोटर्स ने दिसंबर तिमाही में अपने शेयर गिरवी रखे थे।

दिसंबर तिमाही में प्रमोटर्स ने जो शेयर गिरवी रखे हैं उनकी वैल्यू 2.2 लाख करोड़ रुपए थी। यह BSE 500 में शामिल कंपनियों के कुल मार्केट कैप का 0.83 फीसदी था।

दिसंबर तिमाही के अंत तक मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के प्रमोटर्स ने सबसे ज्यादा शेयर गिरवी रखे थे। मैक्स फाइनेंशियल के प्रमोटर्स ने 93 फीसदी और थायरोकेयर के प्रमोटर्स ने 92.9 फीसदी स्टेक गिरवी रखा था। इनके गिरवी शेयरों की कुल वैल्यू 4650 करोड़ रुपए है।

सूजलॉन एनर्जी के प्रमोटर्स सबसे ज्यादा शेयर गिरवी रखने में तीसरे नंबर पर रहे। प्रमोटर्स ने 80.8% शेयर गिरवी रखे हैं। चौथे नंबर पर GMR एयरपोर्ट्स हैं जिसके प्रमोटर्स ने 67.2 फीसद शेयर गिरवी रखकर पैसा जुटाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें