Get App

Promoters Selling: प्रमोटर्स धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, एक्सपर्ट्स ने इस कारण बजाई खतरे की घंटी

Promoters Selling: मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में प्राइवेट प्रमोटर शेयरहोल्डिंग तिमाही आधार पर 41.09 फीसदी से गिरकर 40.81 फीसदी पर आ गया। यह कई साल का निचला स्तर है। खास बात ये है कि कई बिक्री तो प्रमोटर्स ने भारी डिस्काउंट पर की है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई मूल्यांकन के बावजूद यह बिकवाली खतरे का संकेत है। जानिए एक्सपर्ट्स का रुझान क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 29, 2025 पर 1:35 PM
Promoters Selling: प्रमोटर्स धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, एक्सपर्ट्स ने इस कारण बजाई खतरे की घंटी
Promoters Selling: बाजार में पिछले कुछ समय से अच्छी तेजी दिख रही है। इसका कुछ आम निवेशकों के साथ प्रमोटर्स भी फायदा उठा रहे हैं। (File Photo- Pexels)

Promoters Selling: बाजार में पिछले कुछ समय से अच्छी तेजी दिख रही है। इसका कुछ आम निवेशकों के साथ प्रमोटर्स भी फायदा उठा रहे हैं। लिस्टेड कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी मार्च तिमाही के आखिरी में कई साल के निचले स्तर पर आ गई। ब्लॉक डील और ऑफर फॉर सेल की बाढ़ सी आई जो रणनीतिक निकासी का संकेत है और अधिकतर ये डील्स शेयरों के मार्केट प्राइस से काफी डिस्काउंट्स पर होते हैं। इसी महीने की बात करें तो मई में 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सौदे हुए जो अगस्त 2024 के बाद से सबसे अधिक है। अगस्त 2024 में 75 हजार करोड़ रुपये के ब्लाक डील और ऑफर फॉर सेल इश्यू आया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई मूल्यांकन के बावजूद यह बिकवाली खतरे का संकेत है।

मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में प्राइवेट प्रमोटर शेयरहोल्डिंग तिमाही आधार पर 41.09 फीसदी से गिरकर 40.81 फीसदी पर आ गया। वैल्यू के हिसाब से प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर की होल्डिंग्स इस दौरान 7 फीसदी से गिरकर 166.22 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

अहम डील्स के बारे में

ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने आईटीसी के शेयरों की मार्केट प्राइस से करीब 8 फीसदी डिस्काउंट पर बिक्री की थी। राकेश गंगवाल ने इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी हल्की की तो संजन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयरों की करीब 3 फीसदी डिस्काउंट पर बिक्री की। बाकी डील्स की बात करें तो सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (Singtel) ने भारती एयरटेल के शेयरों की 3.6 फीसदी डिस्काउंट पर हिस्सेदारी हल्की की। इसके अलावा Wendt India से निकासी के लिए Wendt GmbH ने करीब 38 फीसदी डिस्काउंट पर ऑफर फॉर सेल इश्यू लॉन्च किया। पारस डिफेंस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, और टीडी पावर सिस्टम्स के भी प्रमोटर्स ने मार्केट प्राइस से करीब 5 फीसदी डिस्काउंट पर ब्लॉक डील की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें