Promoters Selling: बाजार में पिछले कुछ समय से अच्छी तेजी दिख रही है। इसका कुछ आम निवेशकों के साथ प्रमोटर्स भी फायदा उठा रहे हैं। लिस्टेड कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी मार्च तिमाही के आखिरी में कई साल के निचले स्तर पर आ गई। ब्लॉक डील और ऑफर फॉर सेल की बाढ़ सी आई जो रणनीतिक निकासी का संकेत है और अधिकतर ये डील्स शेयरों के मार्केट प्राइस से काफी डिस्काउंट्स पर होते हैं। इसी महीने की बात करें तो मई में 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सौदे हुए जो अगस्त 2024 के बाद से सबसे अधिक है। अगस्त 2024 में 75 हजार करोड़ रुपये के ब्लाक डील और ऑफर फॉर सेल इश्यू आया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई मूल्यांकन के बावजूद यह बिकवाली खतरे का संकेत है।