Credit Cards

बाजार की तेजी का प्रमोटर्स ने खूब उठाया फायदा, पिछले 7 दिनों में बेचे 18000 करोड़ रुपए के शेयर

एथर इंडस्ट्रीज में प्रोमोटर ने ऑफर फॉर सेल के जरिए 7 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 629 करोड़ रुपए है। वेंड्ट इंडिया में भी प्रोमोटर ने ऑफर फॉर सेल के जरिए 38 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 488 करोड़ रुपए है

अपडेटेड May 22, 2025 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
पारस डिफेंस में प्रोमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 2,23.7 करोड़ रुपए है

प्रमोटर्स  ने बाजार की तेजी का खूब फायदा उठाया है। हाल में आई तेजी में कई कंपनियों के प्रोमोटर्स ने हिस्सेदारी बेची है। प्रोमोटरों ने पिछले 7 दिनों में 18,000 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेची है। कई प्रमोटर्स  ने कंपनी में 2-3 फीसदी तक हिस्सा बेचा है। बाजार की रैली में प्रमोटरों की तरफ से मुनाफावसूली की कोशिश हुई है। हिस्सा बिक्री के बाद प्रोमोटर्स के बिक्री वाले इन शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है।

प्रमोटर्स  की बिक्री वाले शेयरों पर नजर डालें तो एथर इंडस्ट्रीज ( Aether Ind) में प्रमोटर्स  ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 7 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 629 करोड़ रुपए है। वेंड्ट इंडिया (Wendt) में भी प्रमोटर्स  ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 38 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 488 करोड़ रुपए है।

अमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) में प्रमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 150 करोड़ रुपए है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में भी प्रमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 1 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 13,221 करोड़ रुपए है। इसी तरह जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) में प्रमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 1,200 करोड़ रुपए है।


Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

केएफआईएन टेक्नोलॉजीज (KFIN Tech) में प्रमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 10 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 1,210 करोड़ रुपए है। पारस डिफेंस (Paras Defence) में भी प्रमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 2,23.7 करोड़ रुपए है। केपीआई मिल्स (KPR Mills) में प्रमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 3.2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 1,200 करोड़ रुपए है।

 

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।