Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today- इंडसइंड बैंक 19 साल में पहली बार घाटे में आया है। चौथी तिमाही में बैंक को 2300 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है। बैंक के माइक्रोफाइनेंस कारोबार को 2400 करोड़ की चपत लगी है। बैंक ने 173 करोड़ के नए फ्रॉड की आशंका जताई। बैंक को जून अंत तक RBI को नए CEO का नाम बताना होगा
Stock Market : BELRISE IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पांस मिला है। गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा करीब 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ है
Market today : US की बॉन्ड टेंशन का डर बाजार पर हावी है। आज हमारे बाजारों में ग्लोबल बनाम लोकल संकेतों की लड़ाई है। हमारे बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब लेकिन लोकल ठीक-ठाक हैं। कल के FIIs की खरीदारी के नंबर बाजार का मूड सुधार सकते हैं। हालांकि US में बढ़ती बॉन्ड यील्ड्स और 20 साल के बॉन्ड ऑक्शन की फीकी डिमांड से कल US मार्केट 2 फीसदी तक लुढके, एशिया और गिफ्ट निफ्टी में भी दबाव के साथ कारोबार होता दिख रहा है।
इंडसइंड बैंक को 2328 करोड़ रुपए का घाटा, 19 साल में पहली बार घाटे में आया बैंक
इंडसइंड बैंक 19 साल में पहली बार घाटे में आया है। चौथी तिमाही में बैंक को 2300 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है। बैंक के माइक्रोफाइनेंस कारोबार को 2400 करोड़ की चपत लगी है। बैंक ने 173 करोड़ के नए फ्रॉड की आशंका जताई। बैंक को जून अंत तक RBI को नए CEO का नाम बताना होगा।
मिले-जुले रहे ONGC के नतीजे, OIL INDIA का प्रॉफिट 30% बढ़ा
चौथी तिमाही में ONGC के नतीजे मिले-जुले रहे है। कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी से ज्यादा घटा है। लेकिन कंपनी का रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है। वहीं अन्य आय की बदौलत OIL INDIA का प्रॉफिट 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। रेवेन्यू में भी सुधार दिखा है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा है।
चौथी तिमाही में इंडिगो की ऊंची उड़ान
चौथी तिमाही में इंडिगो की उड़ान ऊंची रही है। कंपनी का मुनाफा 62 फीसदी बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए के पार निकल गया है। फेस्टिवल, शादियों के सीजन और महाकुंभ से बिग बूस्टर मिला है। कंपनी के रेवेन्यू में 24 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। पैसेंजर लोड फैक्टर भी सुधरकर 87 फीसदी के पार चला गया है।
कोलगेट का Q4 मुनाफा 6.5% घटा, एस्ट्रल की Q4 आय 3.5% बढ़ी, मुनाफा घटा
चौथी तिमाही में कोलगेट के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 6.50 फीसदी घटकर 355 करोड़ रुपए रहा है। रेवेन्यू पर 2 फीसदी का दबाव रहा है। मार्जिन भी करीब पौने 2 परसेंट घटे हैं। Astral की आय और EBITDA में 3 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन मुनाफे पर हल्का दबाव है। मार्जिन फ्लैट रहा है।
ITC, ग्रासिम, सनफार्मा के नतीजे कल
आज निफ्टी की तीन कंपनियां ITC, ग्रासिम और सनफार्मा के नतीजे आएंगे। ITC के मुनाफे और मार्जिन पर हल्का दबाव संभव है। ITC का सिगरेट वॉल्यूम 4 से 5 फीसदी रह सकता है। साथ ही CONCOR, रैमको सीमेंट समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।
BELRISE IPO को बंपर रिस्पांस
BELRISE IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पांस मिला है। गैर संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors) का कोटा करीब 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ है, रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी करीब आधा गुना भरा, कल तक इस IPO में निवेश कर सकते हैं। इसका Price Band 85 से 90 रुपए प्रति शेयर है।
बढ़ती US बॉन्ड यील्ड्स की वजह से कल US मार्केट में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस में 816 प्वाइंट की गिरावट रही। डाओ में पिछले 1 महीने की सबसे बड़ी गिरावट रही। S&P 500 और नेस्डैक दिन के निचले स्तर पर बंद हुए। बढ़ते बजट घाटे और कमजोर बॉन्ड ऑक्शन से चिंता बढ़ी है। US मार्केट में गिरावट की वजह पर नजर डालें तो बुधवार को 20 साल के बॉन्ड की ऑक्शन में कमजोरी ने बाजार पर असर डाला है। यील्ड 5% पर पहुंचने के बावजूद निवेशकों की डिमांड में कमी है। 30 साल की US बॉन्ड यील्ड 5.1% तक पहुंच गई है। अक्टूबर 2023 के बाद 30 साल की US बॉन्ड यील्ड शिखर पर है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 4.59% तक पहुंच गई है।