Protean eGov Shares: प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 20 मई को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार शुरू होते ही कंपनी का शेयर 13 फीसदी तक गिरकर 981.10 रुपये के स्तर पर गया, जो इसका पिछले एक साल का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले सोमवार 19 मई को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने PAN 2.0' के लिए जिन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का नाम शामिल नहीं है। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट ने भरोसा दिया है कि इस प्रोजेक्ट के नहीं मिलने से उसके बिजनेस पर किसी तरह का तत्काल असर नहीं पड़ेगा।