PSU Banking Stocks: सरकारी सुधारों और मॉडर्न डिजिटल स्टैक के साथ कमाई की क्वालिटी में सुधार और टिकाऊपन के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने पीएसयू बैंकों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पीएसयू बैंकों के शेयरों में इस समय निवेश का अच्छा मौका बन रहा है क्योंकि रिस्क-टू-रिवार्ड रेश्यो बेहतर है। सभी सरकारी बैंकों में सबसे तगड़ा भरोसा ब्रोकरेज फर्म को देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक SBI पर है जिसे इसने हाई कंविक्शन बाय रेटिंग दी है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने बैंक ऑफ बडौदा(Bank of Baroda), इंडियन बैंक (Indian Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) की खरीदारी की रेटिंग के साथ तो केनरा बैंक (Canara Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की ऐड रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है।
