Get App

PSU Banking Stocks: SBI समेत 7 सरकारी बैंक, धमाकेदार मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

PSU Banking Stocks: एक बार फिर सरकारी बैंकों के शेयर उबाल मार रहे हैं और तेजी से ट्रैक पर आ रहे हैं। हालांकि सवाल उठता है कि अब किस सरकारी बैंक के स्टॉक पर दांव लगाएं, इसे लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सात पीएसयू बैंकों की एक एनालिसिस पेश की है। जानिए कि किस पीएसयू बैंक पर ब्रोकरेज फर्म ने दांव लगाया है और टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:58 AM
PSU Banking Stocks: SBI समेत 7 सरकारी बैंक, धमाकेदार मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी
PSU Banking Stocks: सरकारी सुधारों और मॉडर्न डिजिटल स्टैक के साथ कमाई की क्वालिटी में सुधार और टिकाऊपन के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने पीएसयू बैंकों पर दांव लगाया है।

PSU Banking Stocks: सरकारी सुधारों और मॉडर्न डिजिटल स्टैक के साथ कमाई की क्वालिटी में सुधार और टिकाऊपन के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने पीएसयू बैंकों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पीएसयू बैंकों के शेयरों में इस समय निवेश का अच्छा मौका बन रहा है क्योंकि रिस्क-टू-रिवार्ड रेश्यो बेहतर है। सभी सरकारी बैंकों में सबसे तगड़ा भरोसा ब्रोकरेज फर्म को देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक SBI पर है जिसे इसने हाई कंविक्शन बाय रेटिंग दी है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने बैंक ऑफ बडौदा(Bank of Baroda), इंडियन बैंक (Indian Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) की खरीदारी की रेटिंग के साथ तो केनरा बैंक (Canara Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की ऐड रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है।

State Bank of India (SBI)

सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की तो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसे ₹1035 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पीएसयू बैंकों में सबसे दमदार स्थिति एसबीआई की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पियर्स के मुकाबले मार्जिन के दबाव से निपटने और ग्रोथ के साथ प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में एसबीआई ही है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1% से ऊपर बना रहेगा।

Bank of Baroda (BoB)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें