Get App

BEML Share: गिरते बाजार में भी चढ़ा PSU स्टॉक, चेन्नई मेट्रो से मिला है बड़ा ऑर्डर

BEML ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे चेन्नई मेट्रो से 3658 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग, कमीशनिंग, कर्मियों की ट्रेनिंग और स्टैंडर्ड गेज मेट्रो रोलिंग स्टॉक के 15 साल के कंप्रिहेंसिव मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 2:26 PM
BEML Share: गिरते बाजार में भी चढ़ा PSU स्टॉक, चेन्नई मेट्रो से मिला है बड़ा ऑर्डर
सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के शेयरों में आज 28 नवंबर को 3.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के शेयरों में आज 28 नवंबर को 3.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 4276.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने चेन्नई मेट्रो से नया ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की है। इस खबर के बाद BEML के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17807 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 5489.15 रुपये और 52-वीक लो 2385 रुपये है।

BEML को मिला है 3658 करोड़ रुपये का ऑर्डर

BEML ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे चेन्नई मेट्रो से 3658 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग, कमीशनिंग, कर्मियों की ट्रेनिंग और स्टैंडर्ड गेज मेट्रो रोलिंग स्टॉक के 15 साल के कंप्रिहेंसिव मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं। 13 नवंबर को सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में BEML के शांतनु रॉय ने कहा था कि वह चालू वित्त वर्ष के लिए 100 बेसिस प्वाइंट के EBITDA मार्जिन एक्सपेंशन गाइडेंस पर कायम हैं।

BEML के ये हैं बिजनेस टारगेट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें