सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के शेयरों में आज 28 नवंबर को 3.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 4276.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने चेन्नई मेट्रो से नया ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की है। इस खबर के बाद BEML के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17807 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 5489.15 रुपये और 52-वीक लो 2385 रुपये है।
