फिर दहाड़ रहे PSU Stocks! हालिया लो से 7% उछला निफ्टी PSE इंडेक्स, इन 6 शेयरों में शानदार तेजी

PSU Stocks: सरकारी कंपनियों के शेयरों में कुछ महीनों की शांति के बाद एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है। निफ्टी पीएसई इंडेक्स (Nifty PSE Index) ने इस साल 21 नवंबर को 9,447 का अपना निचला स्तर छुआ था। तब से अब तक इंडेक्स में 7% या 1,000 से भी अधिक अंकों की तेजी आ चुकी है। इस अवधि के दौरान इंडेक्स में शामिल सभी 20 शेयरों में तेजी आई है। 6 कंपनियों के शेयरों में तो 10 पर्सेंट से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। आइए इन 6 शेयरों पर एक नजर डालते हैं-

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
PSU Stocks: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर में 21 नवंबर के बाद से करीब 14% की तेजी आ चुकी है

PSU Stocks: सरकारी कंपनियों के शेयरों में कुछ महीनों की शांति के बाद एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है। देश की प्रमुख सरकारी कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला, निफ्टी पीएसई इंडेक्स (Nifty PSE Index) ने इस साल 21 नवंबर को 9,447 का अपना निचला स्तर छुआ था। तब से अब तक इंडेक्स में 7% या 1,000 से भी अधिक अंकों की तेजी आ चुकी है। इस अवधि के दौरान इंडेक्स में शामिल सभी 20 शेयरों में तेजी आई है। 6 कंपनियों के शेयरों में तो 10 पर्सेंट से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। आइए इन 6 शेयरों पर एक नजर डालते हैं-

1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)

यह शेयर अब निफ्टी-50 इंडेक्स में भी शामिल हो चुका है। 21 नवंबर के बाद से इस शेयर में अबतक करीब 14% की तेजी आ चुकी है। यह निफ्टी PSE इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में सबसे अधिक है। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद ने मंगलवार को ₹21,000 करोड़ से अधिक के 5 डिफेंस डील्स को मंजूरी दी है। इससे कंपनी आगे चलकर नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, शेयर अभी भी 340 रुपये के अपने हालिया शिखर से 8% दूर है।

2. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics)


HAL के शेयर में भी 21 नवंबर के बाद से करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है और यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को भी नए डिफेंस प्रस्तावों की मंजूरी से फायदा मिलने का अनुमान है। रिकवरी के बावजूद, शेयर अपने हालिया शिखर से 21% नीचे है। ब्रोकरेज हाउसों की आम सहमति देखें, तो शेयर में अभी 14 फीसदी तेजी का अनुमान है।

3 और 4. पीएफसी और आरईसी (PFC & REC)

पीएफसी और आरईसी इस सूची में अगले दो नाम हैं। 21 नवंबर से पीएफसी के शेयरों में 12.5% ​​की बढ़ोतरी हुई है, जबकि REC के शेयरों में भी करीब इतनी ही तेजी आई है। REC के शेयर अभी भी अपने 654 रुपये के हालिया शिखरसे 16% नीचे हैं, जबकि पीएफसी के शेयर अपने 580 रुपये हालिया शिखर से 13% नीचे हैं। आरईसी और पीएफसी दोनों पर कवरेज रखने वाले सभी 10 एनालिस्ट्स ने इन दोनों शेयरों को "Buy" की सिफारिश की है।

5. भेल (BHEL)

भेल के शेयरों में 21 नवंबर से अब तक करीब 11% की तेजी आ चुकी है। शेयर अभी भी 335 रुपये के अपने हालिया शिखर से 25% नीचे है। भेल के स्टॉक को कवर करने वाले 17 एनालिस्ट्स में से 53% ने इसे "बेचने" की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्मों की आम सहमति के हिसाब से, शेयर में मौजूदा स्तरों से 5.5% की संभावित गिरावट आ सकती है।

6. सेल (SAIL)

इस सरकारी स्टील कंपनी के शेयर में 21 नवंबर के बाद लगभग 11% की तेजी आई है। रिकवरी के बावजूद स्टॉक अभी भी अपने हाल के उच्चतम स्तर से 30% नीचे है। SAIL को कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से लगभग 65% ने इसे "बेचने" की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्मों की आम सहमति के हिसाब से, शेयर में मौजूदा स्तरों से 8.5% की गिरावट की आशंका है।

इन शेयरों के अलावा कॉनकॉर (9.5% ऊपर), गेल (9% ऊपर), ONGC (8.5% ऊपर), NMDC, HPCL, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (प्रत्येक 7.5% ऊपर) जैसे शेयरों में भी इस अवधि के दौरान अच्छी तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- Defence Stocks: डिफेंस शेयरों ने भरी उड़ान, ₹21,772 करोड़ के डील को मिली मंजूरी, इन शेयरों में बड़ा मौका

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 04, 2024 3:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।