Credit Cards

PSU Stocks: SJVN के कमजोर नतीजे ने दिया तगड़ा झटका, 6% टूट गए शेयर

SJVN Share Price: सरकारी पावर जेनेरेशन कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। दिन के आखिरी तक इसके भाव में रिकवरी नहीं हो पाई। एसजेवीएन के शेयर इस साल करीब 44 फीसदी उछले हैं तो इस महीने यह करीब आधा फीसदी फिसला है

अपडेटेड May 30, 2024 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
एसजेवीएन के बोर्ड ने एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी के गठन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को भी मंजूरी दे दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SJVN Share Price: सरकारी पावर जेनेरेशन कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। दिन के आखिरी तक इसके भाव में रिकवरी नहीं हो पाई। एसजेवीएन के शेयर आज BSE पर दिन के आखिरी में 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 133.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 5.84 फीसदी टूटकर 131.50 रुपये के भाव तक आ गया था। एसजेवीएन के शेयर इस साल करीब 44 फीसदी उछले हैं तो इस महीने यह करीब आधा फीसदी फिसला है।

    SJVN के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

    एसजेवीएन को पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में 61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। हालांकि यह टैक्स क्रेडिट के चलते हुआ। मार्च तिमाही में इसका टैक्स क्रेडिट 16 करोड़ रुपये का था जबकि एक साल पहले इसका टैक्स खर्च करीब 40 करोड़ रुपये का था। रेवेन्यू की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यह 4 फीसदी गिरकर 483 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका EBITDA इस दौरान 22 फीसदी गिरकर 240 करोड़ रुपये पर आ गया और EBITDA मार्जिन 12 फीसदी गिरकर 61.3 फीसदी से 49.6 फीसदी पर आ गया। यह पहली बार है, जब एसजेवीएन का मार्जिन 50 फीसदी से नीचे आया है। कंपनी ने


    एसजेवीएन ने ज्वाइंट वेंचर के गठन को दी मंजूरी

    एसजेवीएन के बोर्ड ने एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी के गठन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत अन्य नई टेक्नोलॉजी बेस्ड प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ ग्रीन राउंड-द-क्लॉक और रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को डेवलप किया जाएगा। हालांकि इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी के गठन को मिनिस्ट्री ऑफ पावर, नीति आयोग, डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस) के अप्रुवल की जरूरत होगी। इसका ऑथराइज्ड कैपिटल 250 करोड़ रुपये होगा।

    SJVN Q4 Results: मार्च तिमाही में 61 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।