PTC Industries Q2: पीटीसी इंडस्ट्रीज ने आज 16 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 112 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 17.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। फर्म ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में यह आंकड़ा 8.14 करोड़ रुपये था। गुरुवार को इसके शेयरों में 0.34 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 11091.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।