Get App

Q1 Results impact : इंट्राडे में SAIL के शेयर करीब 5% टूटे, मैनेजमेंट से जानें कंपनी का आगे का प्लान

SAIL share price : अमरेंदू प्रकाश ने कहा कि दुनियाभर में स्टील मार्केट में स्लोडाउन है। भारत में पिछले 3 साल में खपत ग्रोथ 9 फीसदी रही है। स्टील डिमांड ग्रोथ अगले 10 साल तक बनी रहेगी। स्टील कीमतें स्टेबल रहने पर मांग बेहतर रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 1:55 PM
Q1 Results impact : इंट्राडे में SAIL के शेयर करीब 5% टूटे, मैनेजमेंट से जानें कंपनी का आगे का प्लान
SAIL share price : कंपनी के चेयरमैन अमरेंदू प्रकाश ने कहा कि कंपनी का क्षमता विस्तार पर पूरा फोकस है। 20 mt की क्षमता को 35 mt करने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2026 का कैपेक्स प्लान 7500 करोड़ रुपए का है

SAIL share price : पहली तिमाही में SAIL की आय में 8 फीसदी और मुनाफे में 9 गुने की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA ग्रोथ भी 24.7 फीसदी रही है। इसी तरह मार्जिन भी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 10.6 फीसदी पर रही है। कंपनी नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करते हुए कंपनी के चेयरमैन अमरेंदू प्रकाश ने कहा कि पहली तिमाही में घरेलू मार्केट में वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रही है। हालांकि, मेंटेनेंस शटडाउन से तीमाही आधार पर वॉल्यूम पर असर रहा है। सालाना आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ 11 फीसदी रही है। सेलेबल स्टील के उत्पादन में भी 11 फीसदी की ग्रोथ रही है।

सरकार का सेफगार्ड ड्यूटी का आपकी बिक्री पर कितना असर पड़ा है? इस सवाल के जवाब में अमरेंदू प्रकाश ने कहा कि दुनियाभर में स्टील मार्केट में स्लोडाउन है। भारत में पिछले 3 साल में खपत ग्रोथ 9 फीसदी रही है। स्टील डिमांड ग्रोथ अगले 10 साल तक बनी रहेगी। स्टील कीमतें स्टेबल रहने पर मांग बेहतर रहेगी।

कैपेक्स को लेकर क्या योजनाएं है,क्या नया प्लांट विस्तार पाइपलाइन में है? इसके जवाब में अमरेंदू प्रकाश ने कहा कि सेफगार्ड ड्यूटी से इंपोर्ट में काफी कमी आई है। सेफगार्ड ड्यूटी से घरेलू कंपनियों को फायदा हुआ है। सेफगार्ड ड्यूटी से मार्केट में स्थिरता रहेगी।

स्टील कीमतों में क्या और बढ़ोतरी की संभावना है? इस पर कंपनी के चेयरमैन अमरेंदू प्रकाश ने आगे कहा कि कंपनी का क्षमता विस्तार पर पूरा फोकस है। 20 mt की क्षमता को 35 mt करने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2026 का कैपेक्स प्लान 7500 करोड़ रुपए का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें