SAIL share price : पहली तिमाही में SAIL की आय में 8 फीसदी और मुनाफे में 9 गुने की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA ग्रोथ भी 24.7 फीसदी रही है। इसी तरह मार्जिन भी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 10.6 फीसदी पर रही है। कंपनी नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करते हुए कंपनी के चेयरमैन अमरेंदू प्रकाश ने कहा कि पहली तिमाही में घरेलू मार्केट में वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रही है। हालांकि, मेंटेनेंस शटडाउन से तीमाही आधार पर वॉल्यूम पर असर रहा है। सालाना आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ 11 फीसदी रही है। सेलेबल स्टील के उत्पादन में भी 11 फीसदी की ग्रोथ रही है।