Get App

Q4 IT report card : डिस्क्रिशनरी खर्च में हो रही देरी, अगले 6 महीने आईटी शेयरों के लिए रहेंगे चुनौतीपूर्ण -ओमकार टंकसाले

IT Stocks : चौथी तिमाही में आईटी कंपनियों को नई डील मिलने की रफ्तार जारी रही है। TCS ने इस अवधि में TCS अरब डॉल की डील हासिल की है। कंपनी की डील विन में 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह चौथी तिमाही में Infosys की न्यू डील विन 6 फीसदी की बढ़त के साथ 2.6 अरब डॉलर पर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 3:46 PM
Q4 IT report card : डिस्क्रिशनरी खर्च में हो रही देरी, अगले 6 महीने आईटी शेयरों के लिए रहेंगे चुनौतीपूर्ण -ओमकार टंकसाले
वासुकी इंडिया फंड के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ओमकार टंकसाले ने कहा कि आईटी कंपनियों की मैनेजमेंट कमेंट्री में एक बात कॉमन है कि डिस्क्रिशनरी खर्च में तेजी आती नहीं दिख रही है। इसको लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है

Q4 IT report : IT शेयरों में आज तूफानी तेजी है। टेक महिंद्रा (TECH MAHINDRA) को छोड़ कर सभी दिग्गज IT कंपनियों के नतीजे आ गए हैं। नतीजों में क्या है खास, बाजार को क्या पसंद आया है, इसकी जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आशीष वर्मा ने कहा कि चौथी तिमाहा में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय ग्रोथ -0.8 फीसदी रही है। हालांकि इस के सपाट रहने का अनुमान था। इसी WIPRO की कॉन्सटेंट करेंसी आय ग्रोथ – 0.5 फीसदी के अनुमान के मुकाबले -0.8 फीसदी रही है। वहीं, INFOSYS की कॉन्सटेंट करेंसी आय ग्रोथ –1 फीसदी के अनुमान के मुकाबले -3.5 फीसदी रही है। जबकि HCL TECH की कॉन्सटेंट करेंसी आय ग्रोथ -1 फीसदी के अनुमान के मुकाबले -0.8 फीसदी रही है

नई डील मिलने की रफ्तार जारी

चौथी तिमाही में आईटी कंपनियों को नई डील मिलने की रफ्तार जारी रही है। TCS ने इस अवधि में TCS अरब डॉल की डील हासिल की है। कंपनी की डील विन में 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह चौथी तिमाही में Infosys की न्यू डील विन 6 फीसदी की बढ़त के साथ 2.6 अरब डॉलर पर रही है। Wipro को चौथी तिमाही में 3.9 अरब डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। इसकी नई डील में 14 फीसदी की बढ़त हुई है। चौथी तिमाही में HCLTech की नई डील 43 फीसदी बढ़कर 2.9 अरब डॉलर पर रही है।

Q4 में मैनेजमेंट कमेंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें