Get App

Q4 Result Expectations: मैरिको के घरेलू बिजनेस में सुधार की उम्मीद, जानें कैसे रह सकते हैं इटरनल के नतीजे

जेफरीज के मुताबिक चौथी तिमाही में सालाना आधार पर ETERNAL की फूड डिलीवरी GOV ग्रोथ 16% संभव है जबकि तिमाही आधार पर यह 1% गिर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 5:41 PM
Q4 Result Expectations: मैरिको के घरेलू बिजनेस में सुधार की उम्मीद, जानें कैसे रह सकते हैं इटरनल के नतीजे
चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 8.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

बाजार की नजर कल और शुक्रवार को आने वाले नतीजों पर रहेगी। निफ्टी इटरनल समेत निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे आएंगे। वहीं शु्क्रवार को मैरिको के नतीजे आएंगे। कैसे रहेंगे ETERNAL और MARICO के Q4 नतीजे। आइए डालते हैं एक नजर।

MARICO

चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 8.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। जबकि EBITDA मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिल सकती है। घरेलू बिजनेस में सुधार की उम्मीद है। 18% कंसो रेवेन्यू ग्रोथ, 6% घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। महंगे कच्चे माल के चलते मार्जिन पर असर दिख सकता है। पैराशूट और सफोला में 15-20% प्राइस हाइस से सपोर्ट मिला। सफोला ऑयल रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। वैल्यू एडेड ऑयल रेवेन्यू में सुधार संभव है। इंटरनेशनल बिजनेस में 15% की ग्रोथ संभव है।

कहां रहेगी नजर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें