बिजनेस सर्विस प्रोवाइडर क्वेस कॉर्प लिमिटेड (Quess Corp) को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज सहित 124.80 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड मिला है। क्वेस कॉर्प ने इस बारे में शेयर बाजारों को 3 जनवरी को सूचना दी। कंपनी सेल्स एंड मार्केटिंग, कस्टमर केयर, आफ्टर सेल्स सर्विस, बैक ऑफिस ऑपरेशंस, टेलिकॉम ऑपरेशंस, मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, फैसिलिटीज और सिक्योरिटी मैनेजमेंट, HR एंड F&A ऑपरेशंस, आईटी और मोबिलिटी सर्विसेज आदि जैसी प्रक्रियाओं में टेक्नोलॉजी इनेबल्ड स्टाफिंग और मैनेज्ड आउटसोर्सिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
