Credit Cards

Radico Khaitan share price : सीतापुर में शुरू हुई नई ग्रेन डिस्टिलरी, स्टॉक में आई जोरदार तेजी

Radico Khaitan share price : इस स्टॉक का ट्रेलिंग पीई 79.30x है, जो इसे शराब बनाने वाले दूसरे स्टॉक्स के बीच दूसरा सबसे महंगा स्टॉक बना देता है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 26.4 फीसदी बढ़कर 953.9 करोड़ रुपये पर रही है। रेडिको खेतान मुख्य रूप से शराब का उत्पादन करती है

अपडेटेड Sep 18, 2023 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
आज ये स्टॉक एनएसई पर 14.55 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1241.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 1248.00 रुपए का और दिन का लो 1204.00 रुपए का है। आज स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 307687 शेयर रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Radico Khaitan share price : रेडिको खेतान के शेयर 18 सितंबर को एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ हरे रंग में बंद हुए हैं। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 350 किलो-लीटर प्रति दिन की क्षमता वाली ग्रीनफील्ड ग्रेन डिस्टिलरी चालू कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि है कि उसने सीतापुर साइट पर ही 15 मेगावाट क्षमता के एक कैप्टिव पावर प्लांट और 10000 बैरल की क्षमता वाली माल्ट मैच्योरेशन यूनिट भी स्थापित की है।

    सीतापुर प्लांट से कंपनी ब्रांडेड कारोबार में होगी ग्रोथ

    कंपनी ने बताया है कि 107 एकड़ में फैली, सीतापुर ग्रीनफील्ड यूनिट न केवल कंपनी के ब्रांडेड कारोबार के ग्रोथ में योगदान देगी, बल्कि लोकल मैन्यूफैक्चरिंग के साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट बॉटलिंग यूनिटों को एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) की आपूर्ति भी करेगी। कंपनी ने आगे कहा है कि कि रामपुर कैंपस के साथ मिल कंपनी के सीतापुर प्लांट से होने वाला ईएनए उत्पादन अगले 7-10 सालों में कंपनी ब्रांडेड कारोबार के ग्रोथ में अहम भूमिका निभाएगा।


    वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही से दिखेगा सीतापुर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की कमाई का असर

    रेडिको खेतान ने आगे कहा है कि उसको उम्मीद है कि सीतापुर इकाई 2-3 हफ्ते के भीतर पूरी तरह से स्टेबलाइज हो जाएगी और अपनी 90 फीसदी से ज्यादा की क्षमता के साथ काम करने लगेगी। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट ललित खेतान ने कहा कि सीतापुर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का पूरा वित्तीय लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही से मिलने की उम्मीद है।

    Market outlook : निफ्टी 20150 के नीचे हुआ बंद, जानिए 20 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    स्टॉक एनएसई पर 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ हुआ बंद

    गौरतलब है कि आज ये स्टॉक एनएसई पर 14.55 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1241.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 1248.00 रुपए का और दिन का लो 1204.00 रुपए का है। आज स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 307687 शेयर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 16599 रुपए है। इस स्टॉक का ट्रेलिंग पीई 79.30x है, जो इसे शराब बनाने वाले दूसरे स्टॉक्स के बीच दूसरा सबसे महंगा स्टॉक बना देता है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 26.4 फीसदी बढ़कर 953.9 करोड़ रुपये पर रही है। रेडिको खेतान मुख्य रूप से शराब का उत्पादन करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में व्हिस्की, रम, ब्रांडी और वोदका सहित स्पिरिट का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो शामिल है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।