Radico Khaitan share : रेडिको खेतान (Radico Khaitan) के शेयर में नतीजों के बाद जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 102.50 रुपए यानी 3.75 फीसदी की तेजी के साथ 2835 रुपए के आसपास दिख रहा है। इसके नतीजों की खास बातों पर नजर डालें तो Q1 में कंपनी ने रिकॉर्ड रेवेन्यू, EBITDA मार्जिन और मुनाफा हासिल किया है। इस अवधि में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 147 करोड़ रुपए से बढ़कर 232 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, मुनाफा 75 करोड़ रुपए से बढ़कर 131 करोड़ रुपए पर रहा है। Prestige & above वॉल्यूम 41% बढ़कर 38.4 लाख केसेज पर रहा है। कुल IMFL बिक्री 37.5% बढ़कर 97.2 लाख केसेज पर रही है। कंपनी व्हाइट स्पिरिट्स में मार्केट लीडर है। साथ यह प्रीमियम लग्जरी सेगमेंट में विस्तार कर रही है।
