RailTel Corporation of India का शेयर 7% उछला, नया वर्क ऑर्डर मिलने से बढ़ी खरीद

RailTel Corporation of India Share Price: रेलटेल शेयर बाजारों में 26 फरवरी 2021 को लिस्ट हुई थी। अप्रैल-जून 2024 में रेलटेल का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 49 करोड़ रुपये हो गया। शेयर की कीमत पिछले एक साल में लगभग दोगुनी हो चुकी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Oct 16, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
RailTel Corporation of India का शेयर 3 महीनों में 20 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

RailTel Stock Price: न्यूट्रल टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली मिनी रत्न पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में 16 अक्टूबर को इंट्राडे में 10 प्रतिशत तक का उछाल आया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी से 79,84,01,751 रुपये या 79.84 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

रेलटेल का शेयर 16 अक्टूबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक उछलकर 449 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 438.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 14000 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत पिछले एक साल में लगभग दोगुनी हो चुकी है। 3 महीनों में शेयर 21 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

लिस्टिंग डे से अब तक शेयर 261% मजबूत


रेलटेल शेयर बाजारों में 26 फरवरी 2021 को लिस्ट हुई थी। लिस्टिंग डे पर शेयर की कीमत बीएसई पर 121.4 रुपये पर बंद हुई थी। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 261 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुकी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

KEI Industries का शेयर 10% लुढ़का, Q2 में ऑपरेटिंग मार्जिन घटने से बिगड़ा सेंटिमेंट

अप्रैल-जून 2024 में रेलटेल का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 49 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 39 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 558 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 तिमाही में 476 करोड़ रुपये था। EBITDA करीब 15 प्रतिशत बढ़कर 103.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Oct 16, 2024 1:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।