Get App

रेलवे 200 ट्रेनों में लगायेगी कवच सिस्टम, प्रति किलोमीटर 50 लाख रुपये का आयेगा खर्च

सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि 200 से ज्यादा ट्रेनों में इस साल के अंत तक कवच लगेगा। इसके लिए सभी जनरल मैनेजर्स को ऐसे आवश्यक रूट की पहचान करने को कहा है। इस सिलसिले में रेल मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है। रेल मंत्रालय ने कहा कि कवच सिस्टम के लिए टेंडर निकालने में देरी नहीं होगी

Deepali Nandaअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 3:18 PM
रेलवे 200 ट्रेनों में लगायेगी कवच सिस्टम, प्रति किलोमीटर 50 लाख रुपये का आयेगा खर्च
कवच सिस्टम अभी सिर्फ 77 ट्रेन में ही लगाया गया है। ये पायलट के सिग्नल मिस करने पर सिस्टम अलर्ट जारी करता है। टक्कर या ट्रेन डिरेल होने पर खुद ब्रेक लग जाते हैं

बालासोर हादसे ने सरकार प्रशासन और जनता सहित सभी झकझोर दिया था। इस हादसे बाद सुरक्षा नये इंतजाम करने की माग भी उठी। जिसके चलते बालासोर एक्सिडेंट के बाद रेलवे ने कवच सिस्टम लगाने की बात कही थी। अब पता चला है कि रेलवे ने कवच सिस्टम पर काम तेज कर दिया है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इस सिलसिले में जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे इस साल के अंत तक 200 ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाने की तैयारी में है। इस एक्सक्लूसिव खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए CNBC-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि रेल ने सभी जनरल मैनेजर्स को रूट की पहचान करने को कहा है।

रेलवे को मिलेगा 'कवच'

दीपाली नंदा ने आगे कहा कि सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली है। 200 से ज्यादा ट्रेनों में इस साल के अंत तक कवच लगेगा। सभी जनरल मैनेजर्स को रेल ने ऐसे रूट की पहचान करने को कहा है जहां शुरुआती तौर पर कवच लगाने की आवश्यकता है। जबकि इस बारे में रेल मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है। रेल मंत्रालय ने कहा कि कवच के लिए टेंडर निकालने में देरी नहीं होगी।

Motilal Oswal Financial के 2 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Apollo Tyres का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें