बालासोर हादसे ने सरकार प्रशासन और जनता सहित सभी झकझोर दिया था। इस हादसे बाद सुरक्षा नये इंतजाम करने की माग भी उठी। जिसके चलते बालासोर एक्सिडेंट के बाद रेलवे ने कवच सिस्टम लगाने की बात कही थी। अब पता चला है कि रेलवे ने कवच सिस्टम पर काम तेज कर दिया है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इस सिलसिले में जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे इस साल के अंत तक 200 ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाने की तैयारी में है। इस एक्सक्लूसिव खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए CNBC-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि रेल ने सभी जनरल मैनेजर्स को रूट की पहचान करने को कहा है।
