Credit Cards

राजीव बजाज को Bajaj Auto के शेयरों के 20,000 रुपये तक जाने का भरोसा, कंपनी के एमडी ने बताई यह वजह

पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्मों ने बजाज ऑटो के शेयरों के टारगेट प्राइस घटा दिए थे। कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद उन्होंने ऐसा किया था। इससे कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी। लेकिन, 21 अक्टूबर को बजाज ऑटो के शेयरों में अच्छी देखने को मिली

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
राजीव बजाज ने कहा कि आने वाले हफ्तों में गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी। एक्सपोर्ट में उछाल से बजाज ऑटो की कुल सेल्स FY25 में करीब 47 लाख यूनिट्स रहने की उम्मीद है।

बजाज ऑटो के शेयरों में 21 अक्टूबर को उछाल आया। इसकी वजह कंपनी के प्रदर्शन को लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर का अनुमान है। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में उन्होंने कंपनी के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में कंपनी अपनी पूरी उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल करेगी। पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्मों ने बजाज ऑटो के शेयरों के टारगेट प्राइस घटा दिए थे। कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद उन्होंने ऐसा किया था। इससे कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी। लेकिन, राजीव बजाज ने लंबी अवधि में बजाज ऑटो के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

बजाज ऑटो के शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

बजाज (Rajiv Bajaj) ने कहा कि उन्हें पक्के तौर पर यह पता नहीं कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों में क्यों गिरावट आई। हालांकि उन्होंने यह माना कि पिछले 12 महीनों में करीब 100 फीसदी चढ़ने के बाद स्टॉक में किसी न किसी समय करेक्शन आना तय था। उन्होंने कहा, "जहां तक मेरा संबंध है तो अब भी मेरा मानना है कि लॉन्ग टर्म का प्राइस टारगेट 20,000 रुपये है। ऐसा नहीं है कि मैं इस मामले का एक्सपर्ट हूं। लेकिन, यह तय है कि मैं कुछ स्टॉक्स खरीदने जा रहा हूं, क्योंकि शेयर में 20 फीसदी करेक्शन की वजह आगे की स्थितियों को लेकर अनुमान है। अभी इस स्टॉक में आगे अच्छी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है।"


कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की हिस्सेदारी बढ़ने से मार्जिन पर दबाव

17 अक्टूबर को बजाज ऑटो के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा था कि कंपनी के डोमेस्टि रेवेन्यू में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की हिस्सेदारी 20 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि, ईवी पोर्टफोलियो बढ़ने का असर कंपनी के मार्जिन पर पड़ा है। इसकी वजह यह है कि दूसरे प्रोडक्ट्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में मार्जिन कम है। उन्होंने यह भी कहा था कि सेल्स कमजोर रही है। त्योहारी सीजन के पहले दो हफ्तों में सेल्स ग्रोथ सिर्फ 1-2 फीसदी ज्यादा रही है। लेकिन आने वाले हफ्तों में सेल्स के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

125 सीसी से ज्यादा सेगमेंट में सेल्स ग्रोथ इंडस्ट्री से ज्यादा

राजीव बजाज ने भी ग्रोथ सुस्त पड़ने के अनुमान को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि 125 सीसी से ज्यादा के सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है। अक्टूबर और नवंबर में कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रोडक्शन करने वाली है। ऐसे में फेस्टिव सीजन में ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Short Call: क्या ऑटो सेक्टर की रौनक लौटाएगा यह त्योहारी सीजन? जानिए Wipro और Axis Bank क्यों सुर्खियों में हैं

21 अक्टूबर को बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी

उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी। एक्सपोर्ट बढ़ने की वजह से बजाज ऑटो की कुल सेल्स FY25 में करीब 47 लाख यूनिट्स रहने की उम्मीद है। इस बीच 21 अक्टूबर को Bajaj Auto के शेयरों में तेजी दिखी। दोपहर में शेयर करीब 2.5 फीसदी मजूबत चल रहा था। इस स्टॉक ने 2024 में निवेशकों को मालामाल किया है। इसका रिटर्न 53 फीसदी रही है, जबकि इस दौरान निफ्टी का रिटर्न 14 फीसदी रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।