एयरलाइन इंडिगो (Indigo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के प्रमोटर राकेश गंगवाल और उनकी फैमिली ट्रस्ट मंगलवार, 27 मई को एयरलाइन में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह बिक्री 6,831 करोड़ रुपये की रह सकती है। इंडिगो के को-फाउंडर गंगवाल दूसरे को-फाउंडर राहुल भाटिया के साथ तीखे विवाद के बाद चरणबद्ध तरीके से अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। दोनों के बीच कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दों पर विवाद हुआ है।
गंगवाल के अलावा चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट, इंडिगो में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इस ट्रस्ट की ट्रस्टी शोभा गंगवाल और डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी है। इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जे पी मॉर्गन इंडिया इस हिस्सेदारी बिक्री के लिए प्लेसमेंट एजेंट हैं।
अभी गंगवाल की Indigo में कितनी हिस्सेदारी
इस समय गंगवाल और उनकी फैमिली ट्रस्ट के पास इंडिगो में कुल मिलाकर लगभग 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 27 मई को हो सकने वाले लेनदेन के तहत 5,175 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 1.32 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जा सकते हैं। ये 1.32 करोड़ शेयर कंपनी की लगभग 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। फ्लोर प्राइस के बेसिस पर कुल हिस्सेदारी बिक्री 6831 करोड़ रुपये की रह सकती है।
प्रपोज्ड शेयर सेल BSE और NSE पर कई राउंड में की जाएगी। सौदे के स्ट्रक्चर के हिस्से के रूप में वेंडर्स और उनके निकटतम संबंधियों पर 150 दिन का लॉक-अप पीरियड लागू होगा। हालांकि वे किसी सिंगल इनवेस्टर या इनवेस्टर ग्रुप को कम से कम 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर के शेयर ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन यह किसी निश्चित प्राइसिंग और लॉक-अप शर्तों पर निर्भर करेगा।
फरवरी 2022 से बेच रहे हैं शेयर
फरवरी 2022 से गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल इंडिगो में अपने शेयर बेच रहे हैं। सितंबर 2022 में राकेश गंगवाल और शोभा गंगवाल ने 2.74 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,005 करोड़ रुपये में बेची थी। फरवरी 2023 में शोभा गंगवाल ने कंपनी में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,944 करोड़ रुपये में बेची। इसके बाद अगस्त में शोभा गंगवाल ने कंपनी में लगभग 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये से कुछ अधिक में बेच दी। राकेश गंगवाल ने मार्च 2024 में इंडिगो के 5.8 प्रतिशत शेयर बेचे। अगस्त 2024 में राकेश गंगवाल की फैमिली ट्रस्ट ने इंडिगो में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,549 करोड़ रुपये में बेची थी।
इंडिगो का शेयर BSE पर 26 मई को लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 5418.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है। इंडिगो का शेयर पिछले 2 साल में 133 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 3 महीनों में इसने 22 प्रतिशत की तेजी देखी है। हिस्सेदारी बिक्री होने पर 27 मई को शेयर में गिरावट आने का अनुमान है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।