Get App

Rakesh Jhunjhunwala और उनकी पत्नी रेखा ने घटाई मुंबई की इस कंपनी में हिस्सेदारी, साल 2015 में किया था निवेश

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी एप्टेक (Aptech) में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2022 पर 8:41 PM
Rakesh Jhunjhunwala और उनकी पत्नी रेखा ने घटाई मुंबई की इस कंपनी में हिस्सेदारी, साल 2015 में किया था निवेश
राकेश झुनझुनवाला अपनी और अपनी पत्नी दोनों के पोर्टफोलियो को संभालते हैं

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने मुंबई मुख्यालय वाली कंरनी एप्टेक (Aptech) में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने भी मार्च तिमाही में Aptech में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला अपनी और अपनी पत्नी दोनों के पोर्टफोलियो को संभालते हैं।

राकेश झुनझनवाला और उनकी पत्नी रेखा, Aptech के प्रमुख प्रमोटरों में शामिल है। कंपनी की तरफ से जारी हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास मार्च तिमाही के अंत में एप्टेक के 5,094,100 इक्विटी शेयर या 12.32 फीसदी हिस्सेदारी थी। इससे पिछली तिमाही में उनके पास 12.34 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस तरह मार्च तिमाही में उन्होंने Aptech में 0.02 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है।

इस बीच उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास मार्च तिमाही के अंत में कंपनी के 4,574,740 इक्विटी शेयर या 11.06 फीसदी शेयर थे, जबकि इसकी पिछली तिमाही में उनके पास कंपनी के 11.09 हिस्सेदारी है। इस तरह रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में Aptech में 0.03 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें