Credit Cards

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाले इस मल्टीबैगर शेयर में लगा अपर सर्किट, एक महीने में 95% बढ़ी कीमत

Multibagger Stock: DB रियल्टी लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में 95% और पिछले 6 महीनों में 256% से भी ज्यादा की उछाल आई है

अपडेटेड Feb 03, 2022 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
DB Realty के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की उछाल के साथ 96.10 रुपये के भाव पर बंद हुए

DB Realty Share Price: DB रियल्टी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को अपर सर्किट लगा और BSE पर यह स्टॉक 5 फीसदी की उछाल के साथ 96.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) पिछले एक महीने में 95 फीसदी चढ़ चुका है और पिछले 6 महीनों में तो इसमें 256 फीसदी से भी ज्यादा की उछाल आई है। एक साल पहले फरवरी 2021 में यह शेयर 18 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था और आज यह 403 फीसदी से भी अधिक बढ़कर 96 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड, रवि सिंह ने बताया, "DB Realty का शेयर बहुत अधिक अटकलों के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन इसका वॉल्यूम कम है। इसका फंडामेंटल्स भी कमजोर हैं, जो कीमतों में आई तेजी को समर्थन नहीं कर रहे हैं। हालांकि अगर टेक्निकल सेटअप पर देखें तो, यह रियल्टी स्टॉक इसी गति और वोलैटिलिटी के साथ 100 रुपये के स्तर को छू सकता है। निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और इस अवसर का इस्तेमाल वह मुनाफावसूली के लिए कर सकते हैं।"

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुवार को कहा कि वह कन्वर्टिबल वारंट के रूप में डीबी रियल्टी में संभावित निवेश का मूल्यांकन कर रही है। गोदरेज प्रॉपर्टी की योजना DB रियल्टी के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की है, जो स्लम पुनर्वास और MHADA के पुनर्विकास परियोजनाओं को देखेगी।


यह भी पढ़ें- बजट के बाद इन 10 शेयरों में दिख रहा है मौका, निवेश से हो सकती है अच्छी कमाई

मुंबई मुख्यालय वाली DB रियल्टी ने पिछले महीने शेयर बाजारों को बताया था कि वह प्रमोटरों और निवेशकों को वारंट जारी करके 563 करोड़ रुपये जुटाने के अपने प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में है।

DB रियल्टी में शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का भी निवेश है। दिसबंर 2021 तक के कंपनी के शेयहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास DB रियल्टी में 2.06% हिस्सेदारी है।

Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने बताया, "DB रियल्टी के शेयरों में इस आधार पर तेजी जारी है कि कंपनी फंड जुटाने की योजना पर विचार कर रही है। रियल्टी सेक्टर पर ओवरऑल अभी आटलुक बुलिश है। हालांकि DB रियल्टी की वित्तीय स्थिति और उसके वैल्यूएशन में हाल में आई भारी तेजी, कुछ ऐसे पहलू हैं जो चिंता बढ़ाते हैं। इसलिए, मैं इस सेक्टर में शोभा, प्रेस्टीज, ओबेरॉय रियल्टी के साथ रहना चाहूंगा।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।