Credit Cards

बजट के बाद इन 10 शेयरों में दिख रहा है मौका, निवेश से हो सकती है अच्छी कमाई

सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए भी बजट एलोकेशन बढ़ाया है। इसका फायदा सीरम इंस्टीट्यूट, डॉ रेड्डीज, ग्लैंड फार्मा सहित कई कंपनियों को मिलेगा

अपडेटेड Feb 03, 2022 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
इन्वेस्टर्स ऐसी कंपनियों में पैसा लगाना चाहते हैं, जो उतार-चढ़ाव के बीच उन्हें आकर्षक रिटर्न दे सके। इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस को देखते हुए ऐसा लगता है कि अगले कुछ सालों तक इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों का आकर्षण बरकरार रहेगा।

बजट के बाद क्या अगर आप शानदार कमाई कराने वाले शेयरों की तलाश में हैं? अगर हां तो हम आपकी मदद करेंगे। हम ऐसे 10 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इनमें बैंक से लेकर मेटल सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।

आप फेडरल बैंक, सिटी यूनियन बैंक, कैनफिन होम्स, पॉलीकैब्स, अंबुजा सीमेंट, केएनआर कंस्ट्रक्शन, एजजी इंफ्रा, एशियन पेंट्स, एबीएफआरएल और हिंडाल्को के शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले वित्त वर्ष के बजट में गति शक्ति मिशन पर फोकस किया गया है। इसके तहत सरकार इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट पर जोर देगी।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस से रोड, रेलवे, एयरवेज, पोर्ट्स, मास ट्रांसपोर्ट्स, वाटरवेज और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा। सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर को 35 फीसदी बढ़ाया है। इसका फायदा सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल और कैपिटल गुड्स कंपनियों को मिलेगा। सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए भी बजट एलोकेशन बढ़ाया है। इसका फायदा सीरम इंस्टीट्यूट, डॉ रेड्डीज, ग्लैंड फार्मा सहित कई कंपनियों को मिलेगा।


बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव ने इन्वेस्टर्स को डरा दिया है। हालांकि, बजट के बाद बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई है। इन्वेस्टर्स ऐसी कंपनियों में पैसा लगाना चाहते हैं, जो उतार-चढ़ाव के बीच उन्हें आकर्षक रिटर्न दे सके। इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस को देखते हुए ऐसा लगता है कि अगले कुछ सालों तक इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों का आकर्षण बरकरार रहेगा।

यह भी पढ़ें : Auto शेयरों में जनवरी के मिलेजुले आंकड़ों के बावजूद तेजी; TVS मोटर और बजाज ऑटो रहे टॉप गेनर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।