Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता था। अगस्त 2022 में उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। दलाल स्ट्रीट के अनुभवी लोगों से लेकर रिटेल निवेशक तक सभी उनके पोर्टफोलियो पर करीबी नजर रखते थे। पिछले 2 सालों में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू दोगुने से भी अधिक बढ़कर 32 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। वहीं सिर्फ इस साल उनके पोर्टफोलियो में करीब 32% का इजाफा हुआ है, जबकि इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार के अधिकतर इंडेक्सों का रिटर्न मामूली या नेगेटिव रहा है। सेंसेक्स इस साल में अभी तक सिर्फ 2.71% चढ़ा है।
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू अभी 32,878 करोड़ रुपये है। हालांकि आज से 2 साल पहले दिसंबर 2022 में यह वैल्यू 16,091 करोड़ रुपये थी। इस तरह पिछले 2 साल में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 100% से भी अधिक का उछाल आया है।
वहीं इसी तरह एक साल पहले दिसंबर 2021 के अंत में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू 24,449 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 32,878 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस तरह साल 2022 में अभी तक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 8,429 करोड़ रुपये या करीब 32.3 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इन 3 शेयरों में सबसे बड़ा निवेश
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल करीब 30 शेयर शामिल हैं। इसमें से उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) में 12,535.2 करोड़ रुपये की है। दूसरे नंबर पर स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) है, जिसमें उनकी होल्डिंग्स की वैल्यू करीब 5,775.7 करोड़ रुपये है। वहीं 3,359.0 करोड़ रुपये की होल्डिंग्स वैल्यू के साथ मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू ₹10,000 करोड़
राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनके पोर्टफोलियो को अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) देखती हैं। राकेश झुनझुनवाला पहले भी अपनी पत्नी के नाम से कई कंपनियों में निवेश करते रहते थे और उनके पोर्टफोलियो में रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू भी शामिल है। व्यक्तिगत तौर पर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 10,000 करोड़ रुपये है।
राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स (Rakesh Jhunjhunwala and Associates) के पोर्टफोलियो की वैल्यू पिछले कुछ सालों में कैसे बढ़ी है, इसे आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं-