बाजार में लगातार चौथे हफ्ते दिखी तेजी, अमेरिका में ठंडी पड़ती महंगाई और FII की खरीदारी से मिला सपोर्ट

HDFC बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। इसके बाद TCS, HDFC और RIL का नबंर रहा। वहीं, दूसरी तरफ Bajaj Finserv, Asian Paints और Titan Company के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Nov 12, 2022 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
Nifty PSU Bank इंडेक्स में 6.5 फीसदी की, Nifty IT में 3 फीसदी की और निफ्टी बैंक और मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

इस शुक्रवार को खत्म हुए हफ्ते में बाजार लगातार चौथे हफ्ते बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। 11 नबंबर को खत्म हुए हफ्ते में बाजार साप्ताहिक आधार पर 1 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है। अमेरिका के उम्मीद से कम रहे महंगाई आंकड़े, एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी, मजबूत होता रुपया और इंडिया इंक का मजबूत प्रदर्शन, ये कुछ ऐसे कारण रहे जिन्होंने बाजार के लिए ईंधन का काम किया। इस हफ्ते Sensex 844.68 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,795.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 232.55 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 18349.7 के स्तर पर बंद हुआ।

लार्ज कैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद

BSE का लार्ज कैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। इसमें Zomato, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), Bank of Baroda, Britannia Industries, HDFC Bank और Punjab National Bank का सबसे बड़ा योगदान रहा।


Mid-cap इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरा

इस हफ्ते BSE Mid-cap इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरा। Ramco Cements, Aurobindo Pharma, Tube Investments of India, Deepak Nitrite और Jubilant FoodWorks में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जबकि Union Bank of India, Bank of India, Samvardhana Motherson International, Supreme Industries और Endurance Technologies में 7-21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

Global market: नैस्डैक और S&P 500 में तेज उछाल, महंगाई में आई कमी ने भरा जोश

Small-cap में रही कमजोरी

BSE Small-cap इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। TCPL Packaging, Honda India Power Products, Kamdhenu HLV, Future Retail, Sanghvi Movers, Neuland Laboratories, SMS Pharmaceuticals, FIEM Industries, Lumax Industries, MPS, Indraprastha Medical Corporation, Hindustan Foods, Timex Group India, KPI Green Energy, Swan Energy, Dhunseri Ventures और Ajmera Realty में 15-23 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, Cressanda Solution, TeamLease Services, NR Agarwal Industries, DMCC Speciality Chemicals, Campus Activewear, Renaissance Global, Everest Industries, NRB Bearings और Fairchem Organics में 15-18 फीसदी की गिरावट रही।

HDFC बैंक के मार्केट कैप में रही सबसे ज्यादा बढ़त

BSE Sensex पर नजर डालें तो बीते हफ्ते HDFC बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। इसके बाद TCS, HDFC और RIL का नबंर रहा। वहीं, दूसरी तरफ Bajaj Finserv, Asian Paints और Titan Company के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

Nifty PSU Bank इंडेक्स सबसे ज्यादा भागा

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो Nifty PSU Bank इंडेक्स में 6.5 फीसदी की, Nifty IT में 3 फीसदी की और निफ्टी बैंक और मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दूसरी तरफ Nifty फार्मा में 3 फीसदी और Nifty ऑटो में 1.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

एफआईआई की खरीदारी जारी

इस हफ्ते भी एफआईआई की खरीदारी जारी रही। FIIs ने 6,329.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि DIIs यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से 2,255.91 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली।

रुपए ने भी दिखाया दम

11 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपए ने भी मजबूती दिखाई। डालर के मुकाबले रुपया साप्ताहिक आधार पर 162 पैसे की तेजी के साथ 82.43 के मुकाबले 80.81 के स्तर पर बंद हुआ।

 

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।