Ram Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चमके ये शेयर, अयोध्या के रास्ते निवेशकों की भरी झोली

Raam Mandir Stocks: अगले हफ्ते सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है और इसके चलते पूरा देश राममय हो गया है। भगवान राम की कृपा से कुछ शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई करा दी है। रेलवे, एविएशन और होटल स्टॉक्स में शानदार तेजी का रुझान दिख रहा है। इस महीने शेयर 76 फीसदी तक रिटर्न दे चुके हैं

अपडेटेड Jan 22, 2024 पर 12:45 AM
Story continues below Advertisement
निवेशकों को राम मंदिर के चलते आने वाले समय में अयोध्या के ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में तगड़ा निवेश आने का भरोसा है जिसके चलते कुछ खास शेयरों की खरीदारी बढ़ी है।

Ram Mandir Stocks: अगले हफ्ते सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है और इसके चलते पूरा देश राममय हो गया है। भगवान राम की कृपा से कुछ शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई करा दी है। रेलवे, एविएशन और होटल स्टॉक्स में शानदार तेजी का रुझान दिख रहा है। इसकी वजह ये है कि निवेशकों को राम मंदिर के चलते आने वाले समय में अयोध्या के ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में तगड़ा निवेश आने का भरोसा है जिसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ी है। यह उन सभी शेयरों के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खरीदारी बढ़ी है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की इन कंपनियों ने मचाया धमाल

एक टूरिज्म कंपनी प्रवेग (Praveg) ने अयोध्या में दो टेंट सिटी बनाए हैं जिसमें से एक तो बिल्कुल रामजन्मभूमि के बगल में है। वहीं दूसरा वहीं से करीब साढ़े तीन किमी सरयू नदी के तट पर बनाया गया है। कंपनी ने नवंबर 2023 में अयोध्या टेंट सिटी में बुकिंग शुरू की जिसके रूम का औसत किराया 8 हजार रुपये प्रतिदिन है। इसके शेयर इस महीने जनवरी में अब तक करीब 36 फीसदी मजबूत हुए हैं। फिलहाल यह 1,070.30 रुपये पर है।


एक और होटल कंपनी कामत होटल्स (Kamat Hotels) की योजना इस महीने 50 कमरों का नया होटल शुरू करने की है। इसके अलावा कंपनी ने आगे दो और होटल्स खोलने का भी ऐलान किया है। इसके शेयरों की बात करें तो इस साल अब तक यह करीब 28 फीसदी रिटर्न दे चुका है। फिलहाल यह 355.35 रुपये पर है।

चेन्नई की अपोलो सिंदूरी होटल्स (Apollo Sindoori Hotels) के शेयर इस महीने 52 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े हैं। फिलहाल यह 2285 रुपये पर है। यह हॉस्पिटैलिटी सर्विस मैनेजमेंट और सपोर्ट सर्विसेज कंपनी टेढ़ी बाजार में 3 हजार वर्ग मीटर में मल्टी-लेवल पार्किंग फैसिलिटी बना रही है। इसके अलावा यह 1 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला रेस्टोरेंट खोलेगी।

टूर ऑपरेटर्स के शेयरों से भी ताबड़तोड़ रिटर्न

टूर ऑपरेटर थॉमस कुक (Thomas Cook) के शेयर अभी 163.50 रुपये पर हैं और इस साल यह 18 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। कंपनी ने पहले ही वाराणसी और प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या के लिए टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। एक और कंपनी ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) के शेयर इस साल 14 फीसदी से अधिक उछले हैं और अभी यह 46.45 रुपये पर है। ट्रैवल सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी ने अयोध्या राम मंदिर के लिए लिए स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है।

IPL Sponsorship: टाटा ग्रुप को रिकॉर्ड भाव में मिली स्पांसरशिप, BCCI ने किया ऐलान

एविएशन शेयरों ने दिखाया दम

अयोध्या में स्थित एयरपोर्ट अब इंटरनेशनल बन चुका है। घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) एक फरवरी से दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, पटना और दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का ऐलान कर चुकी है। इसके शेयर इस साल दो फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े हैं। अभी यह 64.73 रुपये पर है। एक और विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) की बात करें तो इस साल यह 2 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। फिलहाल यह 3,043.10 रुपये पर है।

रेलवे स्टॉक्स ने दिखाया जमकर जोश

अयोध्या में राम मंदिर का रेलवे शेयरों में तगड़ा जोश दिखा है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर इस साल करीब 76 फीसदी उछलकर 176.39 रुपये, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर 15 फीसदी उछलकर 1026.40 रुपये, इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) के शेयर इस साल 53 फीसदी मजबूत होकर 267.15 रुपये, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 76 फीसदी उछलकर 320.75 रुपये, टेक्समेको रेल एंड इंजीनियरिंग 25 फीसदी चढ़कर 217.35 रुपये, रेलटेल (Railtel) करीब 26 फीसदी उछलकर 443.70 रुपये पर पहुंच गया है।

इन शेयरों में भी आई जमकर तेजी

टूरिज्म, एविएशन, रेलवे स्टॉक्स के अलावा कुछ और सेगमेंट के शेयरों में इस साल शानदार तेजी दिखी। जैसे कि अयोध्या की एक कंपनी है पक्का (Pakka) जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कंपोस्टेबल प्लेट, कटोरी और चम्मच सप्लाई करेगी। इसके शेयर जनवरी 2024 में अब तक 60 फीसदी उछले हैं और अभी 382.50 रुपये पर है। प्राइवेट सिक्योरिटी ग्रुप SIS के शेयर इस साल 11 फीसदी उछलकर 517.15 रुपये पर पहुंच चुके हैं। इसके शेयर में तेजी इस ऐलान के बाद से शुरू हुई कि इसने एंप्लॉयी मंदिर में तैनात करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के साथ समझौता हो चुका है।

मैपिंग टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली जेनेसिस (Genesys) के शेयर इस साल करीब 14 फीसदी उछलकर 489.40 रुपये पर पहुंच चुके हैं। इसके शेयरों को इस बात से सपोर्ट मिल रहा है कि इसके प्रोडक्ट को अयोध्या सिटी के ऑफिशियल मैप के तौर पर चुना गया है। एक और कंपनी है मुंबई की एलाइड डिजिटल सर्विसेज (Allied Digital Services) जिसे अयोध्या स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए मौजूदा आईटीएमएस कंट्रोल रूम के साथ सीसीटीवी सर्विलांस को मिलाने के लिए मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर (MSI) के तौर पर चुना गया है। इस साल जनवरी में अब तक इसका शेयर 37 फीसदी से अधिक उछलकर 187.55 रुपये पर पहुंच चुका है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jan 20, 2024 8:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।