स्टॉक मार्केट की चाल जब पहेली लग रही हो तो रमेश दमानी जैसे दिग्गज निवेशक से बातचीत से बेहतर दूसरा कुछ नहीं हो सकता। मनीकंट्रोल ने स्टॉक मार्केट में काफी समय से जारी तेजी के बीच रमेश दमानी से बातचीत की। उनसे बुलरन से जुड़े कई सवाल पूछे। उनसे फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग में रिटेल इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी के बारे में भी बात की। उनसे आईपीओ मार्केट में निवेशकों की जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी की भी वजह पूछी।
