Get App

रमेश दमानी ने कहा-अगर लार्जकैप स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी आती है तो यह बुलरन खत्म होने का संकेत होगा

दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने कहा कि स्टॉक मार्केट में फटाफट मुनाफा कमाने के चक्कर में रिटेल इनवेस्टर्स बड़ी कमाई के मौके चूक रहे हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि रिटेल इनवेस्टर्स इस बुलरन में प्रॉफिट बना रहे हैं। लेकिन, इस बात से निराश हूं कि डेरेवेटिव्स में उन्हें 50,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 3:15 PM
रमेश दमानी ने कहा-अगर लार्जकैप स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी आती है तो यह बुलरन खत्म होने का संकेत होगा
रमेश दमानी ने कहा कि इंडिया में अब फोकस मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की जगह लॉर्जकैप स्टॉक्स पर शिफ्ट हो रहा है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

स्टॉक मार्केट की चाल जब पहेली लग रही हो तो रमेश दमानी जैसे दिग्गज निवेशक से बातचीत से बेहतर दूसरा कुछ नहीं हो सकता। मनीकंट्रोल ने स्टॉक मार्केट में काफी समय से जारी तेजी के बीच रमेश दमानी से बातचीत की। उनसे बुलरन से जुड़े कई सवाल पूछे। उनसे फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग में रिटेल इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी के बारे में भी बात की। उनसे आईपीओ मार्केट में निवेशकों की जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी की भी वजह पूछी।

मार्केट में तेजी हमेशा जारी नहीं रहती

दमानी (Ramesh Damani) ने मार्केट के बुल रन के बारे में एक अहम बात बताई। उन्होंने कहा कि बाजार की कोई भी रैली हमेशा जारी नहीं रहती है। उन्होंने जापान और थाइलैंड का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया में अब फोकस मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की जगह लॉर्जकैप स्टॉक्स पर शिफ्ट हो रहा है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर लॉर्जकैप स्टॉक्स में ज्यादा तेजी आती है तो यह बुलरन के अंत का संकेत होगा। इसकी वजह यह है कि लार्जकैप स्टॉक्स में बहुत ज्यादा तेजी मार्केट के लिए खतरे का संकेत होता है।

फटाफट मुनाफा कमाने की चाहत से नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें