Credit Cards

इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले तीन साल में दिया 1,758 पर्सेंट का रिटर्न

28 जुलाई 2020 को रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयर की कीमत 29.15 रुपये थी, जबकि 28 जुलाई, 2023 को कंपनी का शेयर 541.80 रुपये पर बंद हुआ। रामकृष्ण फोर्जिंग्स में तीन साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज के दौर में 18.58 लाख रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में सेंसेक्स में 71.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है

अपडेटेड Jul 31, 2023 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
रामकृष्ण फोर्जिंग्स 27 जुलाई को अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

मल्टीबैगर रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (Ramkrishna Forgings Ltd ) के शेयरों ने पिछले तीन साल में 1,758% का रिटर्न दिया है। 28 जुलाई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 29.15 रुपये थी, जबकि 28 जुलाई, 2023 को कंपनी का शेयर 541.80 रुपये पर बंद हुआ। रामकृष्ण फोर्जिंग्स में तीन साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज के दौर में 18.58 लाख रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में सेंसेक्स में 71.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी का शेयर 575 रुपये के रिकॉर्ड हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है। रामकृष्ण फोर्जिंग्स 27 जुलाई को अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। 26 सितंबर 2022 को कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर यानी 175.50 रुपये पर पहुंच गया था।

जून 2023 को खत्म तिमाही के मुताबिक, फर्म में 7 प्रमोटर्स की 46.27 पर्सेंट हिस्सेदारी है और 66,234 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 53.60 पर्सेंट स्टेक है। इनमें से 63,880 लोगों/इकाइयों के पास 11.38 पर्सेंट स्टेक या 1.82 करोड़ शेयर हैं, जिनकी पूंजी 2 लाख रुपये तक है। इसके अलावा, सिर्फ 21 पर्सेंट लोगों/इकाइयों के पास 10.86 पर्सेंट या 1.72 करोड़ शेयर हैं और उनकी पूंजी 2 लाख रुपये से ऊपर है।


टेक्निकल नजरिये से बात की जाए, तो रामकृष्ण फोर्जिंग्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 71.6 है। यह इस बात का संकेत है कि कंपनी के शेयर 'ओवरबॉट जोन' में हैं। कंपनी का एक साल का बीटा 1 है, जो संबंधित अवधि में औसत उतार-चढ़ाव की तरफ इशारा करता है।

जून 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 76.97 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 47.26 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 835.95 करोड़ रुपये रही। पिछले साल जून में कंपनी की टोटल इनकम 650.75 करोड़ थी।

ब्रोकरेज फर्म डोलट कैपिटल ने रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 640 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। शेयरखान (Sharekhan) ने भी इसकी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और 580 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। कोलकाता की कंपनी रामकृष्ण फोर्जिंग्स कार्बन और एलॉय स्टील की फोर्जिंग्स, स्टेनलेस स्टील की फोर्जिंग्स आदि की मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।