Get App

Ramky Infra को मिला ₹215 करोड़ का नया ऑर्डर, 4 साल में दे चुका है 1024% का रिटर्न

Ramky Infra share: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर ने हैदराबाद में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए यह ऑर्डर हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट HMWSSB के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP) और उनसे जुड़ी इंटरसेप्शन और डायवर्जन सिस्टम के ऑपरेशन, मैनेजमेंट, और मेंटेनेंस के लिए पांच साल की अवधि के लिए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 2:27 PM
Ramky Infra को मिला ₹215 करोड़ का नया ऑर्डर, 4 साल में दे चुका है 1024% का रिटर्न
रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) से 215.08 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।

Ramky Infra share: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) से 215.08 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी ने 24 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। BSE पर यह शेयर 24 दिसंबर को 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 605.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,189.93 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,008.90 रुपये और 52-वीक लो 427.80 रुपये है। पिछले 4 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1024 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।

Ramky Infra को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर ने हैदराबाद में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए यह ऑर्डर हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट HMWSSB के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP) और उनसे जुड़ी इंटरसेप्शन और डायवर्जन सिस्टम के ऑपरेशन, मैनेजमेंट, और मेंटेनेंस के लिए पांच साल की अवधि के लिए है।

कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन शामिल नहीं हैं और इसे SEBI (LODR) 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत एक डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट के रूप में क्लासिफाइड किया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट का मूल्य ₹215.08 करोड़ (टैक्स को छोड़कर) है और यह वाटर और वेस्ट-वाटर मैनेजमेंट सेक्टर में रामकी के पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए तैयार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें