Ramky Infra share: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWSSB) से 215.08 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी ने 24 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। BSE पर यह शेयर 24 दिसंबर को 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 605.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,189.93 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,008.90 रुपये और 52-वीक लो 427.80 रुपये है। पिछले 4 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1024 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।