Get App

इन 10 शेयरों को एक्सपर्ट्स से मिली सिर्फ 'Buy' रेटिंग्स, क्या आप भी करेंगे इनमें निवेश?

शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स बहुत कम देखने को मिलते हैं, जिन पर ब्रोकरेज फर्मों ने केवल और केवल 'Buy' रेटिंग दी हो। आमतौर पर ब्रोकरेज फर्मों या एनालिस्ट्स की स्टॉक्स को लेकर अलग-अलग राय होती है। कोई उन्हें "Buy" करने की सलाह देता है, तो कोई उनहें "Hold" करने या "Sell" करने की। लेकिन क्या हो जब सभी एनालिस्ट्स किसी एक स्टॉक पर पूरी तरह एकमत हों?

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:42 PM
इन 10 शेयरों को एक्सपर्ट्स से मिली सिर्फ 'Buy' रेटिंग्स, क्या आप भी करेंगे इनमें निवेश?
Share Market Rise: अदाणी पोर्ट्स के शेयर को कवर करने वाले सभी 18 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को "Buy" रेटिंग दी है

शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स बहुत कम देखने को मिलते हैं, जिन पर ब्रोकरेज फर्मों ने केवल और केवल 'Buy' रेटिंग दी हो। आमतौर पर ब्रोकरेज फर्मों या एनालिस्ट्स की स्टॉक्स को लेकर अलग-अलग राय होती है। कोई उन्हें "Buy" करने की सलाह देता है, तो कोई उनहें "Hold" करने या "Sell" करने की। लेकिन क्या हो जब सभी एनालिस्ट्स किसी एक स्टॉक पर पूरी तरह एकमत हों?

हमने BSE-500 इंडेक्स में आने वाले 10 ऐसे ही स्टॉक्स की हमने पहचान की है, जिन पर कम से कम आठ एनालिस्ट्स की रिपोर्ट आई है और सभी ने उसे 'Buy' रेटिंग दी है। इनमें स्मॉलकैप, मिडकैप और ब्लूचिप सभी तरह की कंपनियां शामिल हैं।

1. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ)

इस शेयर को इस समय कुल 18 एनालिस्ट्स कवर कर रह हैं और सभी ने इसे 'Buy' रेटिंग दी है। इस शेयर का औसत यानी कंसेंसस टारगेट प्राइस 1,627 रुपये है। हाल ही में जेफरीज ने इसे एक रिपोर्ट में 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा, CLSA और कोटक सिक्योरिटीज भी ने अगले 12 महीनों में इस स्टॉक के इस लेवल से ऊपर जाने की उम्मीद जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें