Get App

रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर 2500-3000 रुपए पर हो सकता है लिस्ट, जानिए मैनेजमेंट ने क्या कहा

Raymond Lifestyle listing : सुनील कटारिया ने कहा कि अपैरल और टेक्सटाइल में रेमंड सबसे बड़ा नाम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेमंड देश के टॉप 10 आइकॉनिक ब्रांड में शामिल है। भारत में शादियों पर खर्च लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में एथनिक वियर की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 12:03 PM
रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर 2500-3000 रुपए पर हो सकता है लिस्ट, जानिए मैनेजमेंट ने क्या कहा
रेमंड लाइफस्टाइल की 5 सितंबर को लिस्टिंग संभव है। पार्क एवेन्यू, रेमंड, Parx, एथनिक बाय रेमंड और कलरप्लस रेमंड लाइफस्टाइल के ब्रान्ड हैं

Raymond Lifestyle listing : रेमंड से डीमर्जर हुई रेमंड लाइफस्टाइल की कल लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग से पहले कंपनी के CEO सुनील कटारिया ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहा की कंपनी नए स्टोर और गल्फ देशों में कारोबार बढ़ाने पर फोकस करेगी। साथ ही उन्होंने कहा की इस साल शादियों का सीजन बेहतर रहने से आय ग्रोथ डबल डिजिट रहने की उम्मीद है। आइए देखते हैं उन्होंने इस बातचीत में और क्या कहा।

एथनिक वियर की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है

सुनील कटारिया ने आगे कहा कि अपैरल और टेक्सटाइल में रेमंड सबसे बड़ा नाम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेमंड देश के टॉप 10 आइकॉनिक ब्रांड में शामिल है। भारत में शादियों पर खर्च लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में एथनिक वियर की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। शादियों में कई इवेंट से एथनिक कपड़ों की मांग ज्यादा रहती है।

पार्क एवेन्यू और कलर प्लस के स्टोर बढ़ाने पर जोर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें