Raymond Lifestyle listing : रेमंड से डीमर्जर हुई रेमंड लाइफस्टाइल की कल लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग से पहले कंपनी के CEO सुनील कटारिया ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहा की कंपनी नए स्टोर और गल्फ देशों में कारोबार बढ़ाने पर फोकस करेगी। साथ ही उन्होंने कहा की इस साल शादियों का सीजन बेहतर रहने से आय ग्रोथ डबल डिजिट रहने की उम्मीद है। आइए देखते हैं उन्होंने इस बातचीत में और क्या कहा।