Get App

Raymond Ltd में तूफानी तेजी, रियल्टी बिजनेस की लिस्टिंग से पहले 14% चढ़ा; शेयरहोल्डर्स में कैसे होगा शेयरों का बंटवारा

Raymond Ltd Share Price: रेमंड समूह ने पहले अपने लाइफस्टाइल और फैशन कारोबार को अलग किया था। इसके बाद रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड नामक एक अलग लिस्टेड एंटिटी सामने आई। ब्रोकरेज का मानना है कि Raymond Realty की लिस्टिंग अच्छी रह सकती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 8:39 PM
Raymond Ltd में तूफानी तेजी, रियल्टी बिजनेस की लिस्टिंग से पहले 14% चढ़ा; शेयरहोल्डर्स में कैसे होगा शेयरों का बंटवारा
Raymond का रियल्टी बिजनेस इस साल 1 मई से इससे अलग हुआ था।

Raymond Ltd Stock Price: रेमंड लिमिटेड के निवेशकों के लिए 30 जून का दिन काफी शानदार रहा। शेयर की कीमत BSE पर 13.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 708.80 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर ने पिछले बंद भाव से 15 प्रतिशत तक की बढ़त देखी और कीमत 718.05 रुपये के हाई तक चली गई। शेयर खरीदने की होड़ मचने की अहम वजह यह रही कि कंपनी की अलग हुई रियल एस्टेट शाखा रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) के शेयर 1 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं।

रेमंड लिमिटेड का रियल्टी बिजनेस इस साल 1 मई से इससे अलग हुआ था। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के हिसाब से रेमंड लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में रेमंड रियल्टी के शेयर मिलेंगे। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास रेमंड के शेयर थे, उन्हें उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा। रेमंड के बोर्ड ने रेमंड लिमिटेड के पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए 14 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया था।

किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

ब्रोकरेज का मानना है कि Raymond Realty की लिस्टिंग अच्छी रह सकती है। SBI Securities को उम्मीद है कि शेयर 897-1,430 रुपये की रेंज में लिस्ट हो सकता है। बेस केस सिनेरियो में ब्रोकरेज वित्त वर्ष 2026 में रेमंड रियल्टी के लिए EBITDA में सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। हालांकि SBI Securities ने प्रोजेक्ट लॉन्च में देरी, बढ़ते कॉम्पिटीशन जैसे कुछ रिस्क भी गिनाए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें