Raymond Ltd Stock Price: रेमंड लिमिटेड के निवेशकों के लिए 30 जून का दिन काफी शानदार रहा। शेयर की कीमत BSE पर 13.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 708.80 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर ने पिछले बंद भाव से 15 प्रतिशत तक की बढ़त देखी और कीमत 718.05 रुपये के हाई तक चली गई। शेयर खरीदने की होड़ मचने की अहम वजह यह रही कि कंपनी की अलग हुई रियल एस्टेट शाखा रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) के शेयर 1 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं।
