Raymond Shares: BSE-NSE से मिला यह लेटर, 20% उछल गया रेमंड का शेयर

Raymond Shares: रेमंड को बीएसई और एनएसई से एक लेटर मिला है। इसने कंपनी की एक बड़ी योजना पर मुहर लगी दी। इसके चलते इसके शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई और शेयर रॉकेट बन गए। जानिए इसे एक्सचेंजों से किस बात के लिए लेटर मिला है जिसके चलते रेमंड के शेयर रॉकेट बने हैं

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Raymond Shares: रेमंड के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और यह 7 फीसदी से अधिक उछल गया। इसकी वजह ये है कि कंपनी अपने रियल्टी कारोबार Raymond Realty के शेयरों को अलग से लिस्ट करने वाली है जिसे बीएसई और एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिल गया है।

Raymond Shares: रेमंड के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और यह 20 फीसदी उछल गया। इसकी वजह ये है कि कंपनी अपने रियल्टी कारोबार Raymond Realty के शेयरों को अलग से लिस्ट करने वाली है जिसे बीएसई और एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिल गया है। कंपनी ने यह माइलस्टोन लाइफ स्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के पूरा होने के बाद करीब दो महीने बाद हासिल किया है। इसके चलते रेमंड के शेयर आज 16.66 फीसदी की बढ़त के साथ 1664.15 रुपये के भाव (Raymond Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछलकर 1711.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

Raymond Realty को लेकर क्या है Raymond की योजना

रेमंड और रेमंड रियल्टी की अलग-अलग लिस्टिंग को बोर्ड की 4 जुलाई 2024 को मंजूरी मिल गई थी। योजना के तहत रेमंड रियल्टी के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6.65 करोड़ शेयर जारी होंगे और रेमंड के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले एक शेयर रेमंड रियल्टी के मिलेंगे। अलग-अलग लिस्टिंग होने से निवेशकों को इसके रियल्टी कारोबार में अलग से पैसे लगाने का मौका मिलेगा।


रेमंड रियल्टी की कैसी है सेहत

रेमंड रियल्टी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में रेमंड रियल्टी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 43 फीसदी उछलकर 1593 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसे 370 करोड़ रुपये EBITDA हासिल हुआ। रियल एस्टेट मार्केट में अपनी स्थिति की और मजबूत करते हुए हाल ही में इसने बांद्रा और मुंबई में अपना पहला ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) प्रोजेक्ट लॉन्च किया और माहिम, सियोन और बांद्रा ईस्ट में तीन ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट साइन किए। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में इन प्रोजेक्ट से कुल मिलाकर करीब 7000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनेरेट करने की क्षमता है। इसके अलावा ठाणे लैंड पार्सल के साथ-साथ चार ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट मिलाकर रेमंड रियल्टी के मौजूदा प्रोजेक्ट्स में 32000 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनेरेट करने की क्षमता है।

Banking Stocks: इस बैंकिंग शेयर पर जेफरीज को तगड़ा भरोसा, आपके पोर्टफोलियो में है?

Protean eGov Shares: भारी डिस्काउंट पर शेयर, NSE के ऐलान पर 10% टूटे भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।