आरबीआई का कोटक महिंद्रा बैंक पर एक्शन इस बात का संकेत है कि केंद्रीय बैंक बैंकिंग सेक्टर में किसी तरह के सिस्टमैटिक रिस्क से सख्ती से निपटना चाहता है। एक्सपर्ट्स ने यह कहा है। आरबीआई ने 24 अप्रैल को आईटी इनवेंट्री मैनेजमेंट में नियमों का पालन नहीं करने पर कोटक महिंद्रा बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगाई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आरबीआई के इस कदम से दूसरे बैंक भी रेगुलेशंस और कंप्लायंस को लेकर ज्यादा सावधानी बरतना शुरू करेंगे।