RBI का बड़ा एक्शन, SBI पर लगाया 2 करोड़ रुपये का जुर्माना, ये रही वजह

SBI पर आरबीआई ने जुर्माना लगाया है आरबीआई की ओर से ये जुर्माना नियमों के उल्लंघन के कारण एसबीआई पर लगाया गया है इसकी जानकारी खुद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जरिए दी गई है

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 10:56 PM
Story continues below Advertisement
आरबीआई की ओर से एसबीआई पर जुर्माना लगाया गया है।

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को आरबीआई की ओर से झटका लगा है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर आरबीआई ने जुर्माना लगाया है। आरबीआई की ओर से ये जुर्माना नियमों के उल्लंघन के कारण एसबीआई पर लगाया गया है। इसकी जानकारी खुद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जरिए दी गई है। वहीं एसबीआई के साथ ही कुछ अन्य बैंकों पर भी आरबीआई ने एक्शन लिया है और जुर्माना लगाया है।

एसबीआई पर लगाया जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को कहा कि नियामक अनुपालन नियमों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं आरबीआई की ओर से एसबीआई पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना जमाकर्ता शिक्षा जागरूकता निधि और किसी कंपनी में उस कंपनी की भुगतान की गई शेयर पूंजी के 30% से अधिक शेयरधारिता से संबंधित उल्लंघन के कारण है। आरबीआई ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कुछ कंपनियों की भुगतान की गई शेयर पूंजी के 30% से अधिक राशि के शेयरों को गिरवी के रूप में रखा है। इसके अलावा, बैंक इस अवधि के भीतर जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष में एक योग्य राशि जमा करने में विफल रहा।


केनरा बैंक पर भी लगा जुर्माना

केंद्रीय बैंक ने नियमों का पालन न करने पर केनरा बैंक लिमिटेड पर 32.30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। आरबीआई ने नोट किया कि बैंक सीआईसी से ऐसी अस्वीकृति रिपोर्ट प्राप्त होने के सात दिनों के भीतर अस्वीकृत डेटा को सुधारने और क्रेडिट सूचना कंपनियों के साथ अपलोड करने में विफल रहा। इसके अलावा, केनरा बैंक ने कुछ ऐसे खातों का पुनर्गठन किया जो 31 मार्च, 2021 तक मानक संपत्ति नहीं थे।

यूनियन बैंक पर भी लगा जुर्माना

आरबीआई ने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों के विचलन से संबंधित उल्लंघनों के लिए सिटी यूनियन बैंक पर 66 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। आरबीआई ने कहा, "जैसा कि उनके द्वारा रिपोर्ट किया गया था और निरीक्षण के दौरान मूल्यांकन किया गया था, गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों के बीच महत्वपूर्ण अंतर था। इसने अपने ग्राहकों के खातों के जोखिम वर्गीकरण की आवधिक समीक्षा की प्रणाली नहीं रखी।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 26, 2024 10:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।