Get App

RBI ने सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए उठाया बड़ा कदम, झूम उठे सरकारी बैंकों के शेयर

RBI ने सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। RBI ने वेरिएबल रेट रेपो फिर शुरू किया है। RBI के इस कदम से बॉन्ड यील्ड 5 बेसिस प्वाइंट घटी है। RBI के कदम से सिस्टम में नकदी की किल्लत दूर होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 3:30 PM
RBI ने सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए उठाया बड़ा कदम, झूम उठे सरकारी बैंकों के शेयर
आज बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी आई है। फिलहाल SBI BANK 13.50 रुपए यानी 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ 768 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, Bank of Baroda करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 228.65 रुपए पर दिख रहा है

लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए RBI द्वारा डेली वैरिएबल रेट रेपो यानी VRR शुरू करने से सरकारी बैंकों में तूफानी तेजी आई है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब तीन फीसदी चढ़ा है। इंडियन बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया तीन से चार फीसदी चढ़े हैं। साथ ही मेटल और कैपिटल गुड्स में भी रौनक है। बैंकिंग सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए RBI ने बड़ा कदम उठाया है। RBI ने हर वर्किंग डे में वैरिएबल रेट रेपो शुरू करने का एलान किया है। इसका सीधा असर बॉन्ड यील्ड पर देखने को मिला है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी टीवी -18 की लता वेंकटेश ने बताया कि आरबीआई के इस कदम से बैंकों की नकदी की किल्लत कम होगी।

लता ने आगे कहा कि RBI ने सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। RBI ने वेरिएबल रेट रेपो फिर शुरू किया है। RBI के इस कदम से बॉन्ड यील्ड 5 बेसिस प्वाइंट घटी है। RBI के कदम से सिस्टम में नकदी की किल्लत दूर होगी। महंगाई पर बनी फ्रेमवर्क रिपोर्ट में डेली रेपो को अच्छा नहीं बताया गया था। फरवरी 2020 से डेली रेपो को 14 दिन वाले रेपो से बदला गया था। RBI चाहता था कि बैंक 14 दिन वाले रेपो की आदत डालें। RBI बैंकों का ट्रैजरी मैनेजर नहीं बनना चाहता।

लता का हना है कि आसान नकदी फरवरी में रेट कट की तरफ इशारा कर रही है। इस वक्त सिस्टम में 50,000 करोड़ रुपए की नकदी की कमी है। यह कमी डेली रेपो से पूरी होगी। RBI ने इस कदम के साथ ही फॉरेक्स स्वैप भी किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें