लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए RBI द्वारा डेली वैरिएबल रेट रेपो यानी VRR शुरू करने से सरकारी बैंकों में तूफानी तेजी आई है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब तीन फीसदी चढ़ा है। इंडियन बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया तीन से चार फीसदी चढ़े हैं। साथ ही मेटल और कैपिटल गुड्स में भी रौनक है। बैंकिंग सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए RBI ने बड़ा कदम उठाया है। RBI ने हर वर्किंग डे में वैरिएबल रेट रेपो शुरू करने का एलान किया है। इसका सीधा असर बॉन्ड यील्ड पर देखने को मिला है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी टीवी -18 की लता वेंकटेश ने बताया कि आरबीआई के इस कदम से बैंकों की नकदी की किल्लत कम होगी।
