RBL Bank Share Price: 5 दिन में शेयर 12% लुढ़का, मॉर्गन स्टेनली ने घटाया टारगेट प्राइस

RBL Bank Share Price: मॉर्गन स्टेनली के बियरिश रुख की वजह से भी RBL Bank के शेयरों के लिए सेंटिमेंट बिगड़ा। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का निचला स्तर 147.55 रुपये 2 दिसंबर 2024 को देखा था

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank का शेयर F&O बैंक लिस्ट से भी बाहर हो गया है।

RBL Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank के शेयरों में 20 दिसंबर को 7 प्रतिशत की गिरावट आई। यह लगातार 5वां कारोबारी सेशन रहा, जब शेयर टूटा। दिन में शेयर की कीमत बीएसई पर पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक नीचे आई और 151.35 रुपये के लो तक गई। बाद में शेयर 7 प्रतिशत गिरावट के साथ 152.75 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 9300 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इस बीच RBL Bank का शेयर F&O बैंक लिस्ट से भी बाहर हो गया। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 43 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 12 प्रतिशत नीचे आई है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का निचला स्तर 147.55 रुपये 2 दिसंबर 2024 को देखा था।

मॉर्गन स्टेनली ने घटाया टारगेट प्राइस


ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने RBL Bank के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 11 प्रतिशत से ज्यादा घटाकर 160 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। शेयर इस प्राइस से नीचे जा चुका है। इसके पीछे हायर क्रेडिट कॉस्ट और कमजोर मार्जिन वजह हैं। मॉर्गन स्टेनली के बियरिश रुख की वजह से भी RBL Bank के शेयरों के लिए सेंटिमेंट बिगड़ा। मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2025 के लिए RBL Bank को लेकर अपने आय अनुमानों को 1 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2026 के लिए 9 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027 के लिए 2 प्रतिशत घटा दिया है। बैंक के क्रेडिट कार्ड और माइक्रो-लेंडिंग पोर्टफोलियो में एसेट क्वालिटी से जुड़ी चुनौतियों के कारण ऐसा किया गया।

इसके अलावा ब्रोकरेज ने बैंक के लिए अपने सस्टेनेबल रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) पूर्वानुमानों को भी बेस केस में 10 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत, बियर केस में 7.5 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत और बुल केस में 15 प्रतिशत से घटाकर 14.5 प्रतिशत तक कर दिया है।

Gravita India का शेयर 3% लुढ़का, ₹1000 करोड़ का QIP बंद होने के बाद बिकवाली

बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, RBL Bank का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 3,530.93 करोड़ रुपये रहा। इस बीच स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 222.52 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।