Gravita India Stock Price: 20 दिसंबर को दिग्गज रिसाइक्लिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसका 16 दिसंबर को खुला 1000 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) 19 दिसंबर को बंद हो गया। इस बीच 2,096.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 54 क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 47,70,537 इक्विटी शेयर अलॉट हुए, जबकि इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 2,206.49 रुपये प्रति शेयर था।
20 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में ग्रेविटा इंडिया के शेयरों में तेजी दिखी और यह 2474.05 रुपये के हाई तक गया। लेकिन बाद में शेयर लाल निशान में आया और पिछले बंद भाव से लगभग 4 प्रतिशत टूटकर 2312.15 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 2330.25 रुपये पर क्लोज हुआ।
QIP के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल
Gravita India के QIP में कई इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया। टॉप 5 अलॉटीज को कुल इश्यू साइज का लगभग 40.95% अलॉट हुआ। QIP से हासिल पैसों का इस्तेमाल बकाया उधारी चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, अतिरिक्त पूंजीगत व्यय, विलय और अधिग्रहण के अवसरों, कर्ज में कमी और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
शेयर एक साल में 110 प्रतिशत चढ़ा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के अंत में ग्रेविटा इंडिया के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 63.37% हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 16000 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 125 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। केवल एक सप्ताह में कीमत 6 प्रतिशत मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2025 के लिए 180 करोड़ का कैपेक्स किया है तय
कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 तक 600 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) निर्धारित किया है। इसे इंटर्नल सोर्सेज से फंड किया जाएगा। कंपनी कोई इंक्रीमेंटल डेट नहीं ले रही है। वित्त वर्ष 2025 के लिए, ग्रेविटा इंडिया ने 180 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है।