Siemens Stock Price: ऑटोमेशन कंपनी सीमंस के शेयरों में 20 दिसंबर को 10 प्रतिशत की बंपर गिरावट दिखी। पोस्ट अर्निंग्स कॉल में कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से दी गई डिटेल्स के बाद शेयर में बिकवाली का भारी दबाव दिखा। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में ओवरऑल कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है। सेमीकंडक्टर, बैटरी, सोलर पीवी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्पेस में प्राइवेट कैपेक्स अच्छा बना हुआ है, लेकिन ट्रेडिशनल टेक्नोलोजिज में यह धीमा बना हुआ है।
Siemens का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 7759.60 रुपये पर खुला। लेकिन फिर इसमें गिरावट आई और यह 10.65 प्रतिशत लुढ़ककर 6819.60 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 10 प्रतिशत गिरावट के साथ 6867.05 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.44 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 13 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं एक साल में कीमत लगभग 76 प्रतिशत मजबूत हुई है।
LCCs में नहीं लेगी हिस्सा
सीमंस ने कहा कि वह भारत या वैश्विक स्तर पर LCCs में भाग नहीं ले रही है। LCCs यानि लाइन-कम्यूटेड कन्वर्टर, ऑल्टरनेटिंग करेंट (एसी) को डायरेक्ट करेंट (डीसी) में और इसके विपरीत कनवर्ट करने वाली एक डिवाइस है। यह आमतौर पर हाई-वोल्टेज डीसी (HVDC) सिस्टम्स में इस्तेमाल किया जाता है।
कंपनी ने यह भी बताया कि वह वोल्टेज सोर्स कन्वर्टर (VSC) सेगमेंट में एक्टिव है। VSCs हाई वोल्टेज ऑल्टरनेटिंग करेंट (HVAC) और हाई वोल्टेज डायरेक्ट करेंट (HVDC) सिस्टम को कनेक्ट करने के लिए डिवाइस हैं।