RBL Bank को झटका, RBI और सरकार ने नहीं मानी बात तो टूटे शेयर

RBL Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आरबीएल बैंक ने आरबीआई और सरकार से खास मंजूरी मांगी थी। हालांकि इसकी याचिका खारिज हो गई तो इसके शेयर आज दबाव में आ गए। जानिए आरबीएल बैंक ने क्या मंजूरी मांगी थी जो ना मिलने पर शेयरों को झटका लग गया?

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और भारत सरकार के पास विदेशी निवेशकों की अधिकतम हिस्सेदारी को अस्थायी तौर पर 24% पर फिक्स करने को कहा था। हालांकि इस याचिका पर बैंक को मौजूदा नियामकीय ढांचे के तहत मंजूरी नहीं मिली।

RBL Bank Shares: आरबीएल बैंक ने विदेशी शेयरहोल्डिंग पर कैप लगाने को लेकर आरबीआई और भारत सरकार से मांग की थी लेकिन इसकी मंजूरी नहीं मिली। इसका आज बैंक के शेयरों पर झटका दिखा। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी के चलते शेयरों ने पूरी रिकवरी कर ली। आज दिन के आखिरी में बीएसई पर यह ₹315.65 पर एकदम फ्लैट बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.50% टूटकर ₹310.90 तक आ गया था। वहीं दूसरी तरफ 13 दिग्गज बैंकों के निफ्टी इंडेक्स निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में तेजी दिखी और यह ग्रीन जोन में है। निफ्टी बैंक के 8 स्टॉक्स ग्रीन जोन में आज बंद हुए हैं।

RBL Bank की कौन-सी याचिका हुई खारिज?

आरबीएल बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और भारत सरकार के पास विदेशी निवेशकों की अधिकतम हिस्सेदारी को अस्थायी तौर पर 24% पर फिक्स करने को कहा था। हालांकि इस याचिका पर बैंक को मौजूदा नियामकीय ढांचे के तहत मंजूरी नहीं मिली। बैंक ने मुख्य रूप से एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) के साथ प्रस्तावित लेन-देन को लेकर विदेशी निवेश को मैनेज करने के लिए ही यह मंजूरी मांगी थी। बैंक का स्पष्ट रूप से कहना है कि विदेशी होल्डिंग से जुड़े किसी नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है बल्कि एहतियात यानी प्रीकॉशन के तौर पर इस मंजूरी की मांग की गई थी।


मौजूदा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एमेरिट्स एनबीडी के पास अभी भी विदेशी शेयरहोल्डिंग को बढ़ाने के लिए पर्याप्त गुंजाइश है। इसका मतलब है कि सभी नियामकीय जरूरतों और अन्य शर्तों को पूरा करने पर एमिरेट्स एनबीडी की आरबीएल बैंक में कम से कम 51% हिस्सेदारी हो सकती है। बैंक का कहना है कि एमिरेट्स एनबीडी के साथ प्रस्तावित सौदे पर याचिका के चलते कोई असर नहीं पड़ेगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

आरबीएल बैंक के शेयर पिछले साल 20 जनवरी 2025 को ₹146.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह दस महीने में 127.26% उछलकर 3 नवंबर 2025 को ₹331.80 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस प्रकार 11 ही महीने में आरबीएल बैंक के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी डबल से अधिक कर दी। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹430 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹220 है।

ITC Shares: 'महंगे' सिगरेट की आंच में झुलसा शेयर, टूटकर आया 33 महीने के निचले स्तर पर

IREDA Shares: ₹88000 करोड़ के लोन बुक पर झूमे निवेशक, शेयर ग्रीन, चेक करें इरेडा के दिसंबर तिमाही की खास बातें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।