Top 4 Intraday Stocks: बाजार में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में कोहराम नजर आया है। दोनों इंडेक्स तीन परसेंट तक टूट गये हैं। ऊंचाई से स्मॉलकैप इंडेक्स 20% तो मिडकैप इंडेक्स 18% करेक्ट हुआ है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने आरईसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने मैक्रोटेक डेवलपर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए इंडियन होटल्स पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने गरवाई हाईटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः REC
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने REC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 400 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 16.30 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Macrotech Developers में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Macrotech Developers में 1151 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 1100 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1185 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Indian Hotels
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Indian Hotels पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Indian Hotels में 731 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 747 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Garware Hi-Tech Films
Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Garware Hi-Tech Films का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Garware Hi-Tech Films के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 3592 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 5000 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)