Credit Cards

Reciprocal tariff : ट्रंप टैरिफ ने ग्लोबल मार्केट को दिया झटका, भारतीय बाजारों के भी गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद

बाजार जानकारों का मानना ​​है कि ट्रंप के जैसे को तैसा टैरिफ घोषणाओं के निगेटिव असर के कारण भारतीय बाजारों में गिरावट की शुरुआत हो सकती है, तथा शॉर्ट टर्म में गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है। टैरिफ एलानों के बाद ग्लोबल सेंटीमेंट खराब हो गया और वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स ट्रेडिंग ऑवर के बाद 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया

अपडेटेड Apr 03, 2025 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा वीकली इंडेक्स एक्सपायरी की वजह से आज के ट्रेड में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। ऐसे में सावधानी से कदम उठाने की सलाह होगी

Market today : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद घरेलू बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में 3 अप्रैल को कारोबार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिल सकती है। ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई अमेरिकी ट्रेड साझेदारों के लिए अपनी टैरिफ योजना का एलान किया। इसे अमेरिका में 'मुक्ति दिवस' के रूप में मनाया गया। इसके कारण ग्लोबल बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली।

गिफ्ट निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। ये घरेलू मोर्चे पर खराब शुरुआत का संकेत है। अमेरिका अब भारत पर 26 फीसदी का "रियायती" टैरिफ लगाएगा। यह उस 52 फीसदी टैरिफ का आधा है जो भारत कथित तौर पर अमेरिका पर लगाता है। इसमें करेंसी मैनीपुलेशन और ट्रेड बैरियर शामिल हैं। इसके अलावा, व्हाइट हाउस ने यह भी कहा है कि यह टैरिफ संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी सामानों पर लगाए जाने वाले 10 फीसदी बेस आयात शुल्क के अतिरिक्त है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे शॉर्ट टर्म में बाजार में गिरावट का रुख उभर सकता है,क्योंकि घरेलू बाजार इस एलान का निगेटिव अर्थ निकाल सकता है। हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार हरे निशान में बंद हुए थे। 2 अप्रैल को सेंसेक्स 592.93 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 76,617.44 पर और निफ्टी 166.65 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 23,332.35 पर बंद हुआ था।


मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि बाजार ट्रंप की टैरिफ नीति के फैसले के परिणाम को लेकर सहज होता दिख रहा है और इसलिए सभी सेक्टरों में स्पष्ट खरीदारी दिख रही है। फिर भी,निवेशक सर्तक बने हुए हैं।

Trade setup for today : अगले कुछ सत्रों में 23100 और 23650 के बीच घूमता रह सकता है निफ्टी

लेमन मार्केट्स डेस्क के गौरव गर्ग ने कहा कि ताजे ओपन इंटरेस्ट (OI) डेटा और एफआईआई की एक्टिविटी के आधार पर, निगेटिव माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर निफ्टी के लिए 23,000 के आसपास सपोर्ट देखने को मिल सकता है। जबकि 23,300 और उससे ऊपर का स्तर निकट अवधि में रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा वीकली इंडेक्स एक्सपायरी की वजह से आज के ट्रेड में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। ऐसे में सावधानी से कदम उठाने की सलाह होगी। बाजार की दिशा साफ होने तक अपनी पोजीशन को हेज करके चले। स्टॉक मार्केट में दोनों तरफ ट्रेड के अवसर मिलेंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।