Get App

सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बाजार में दिखी रिकवरी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

DLF के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए सोमिल मेहता ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 840 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। DLF के शेयर में 855 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 834 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 6:35 PM
सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बाजार में दिखी रिकवरी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव
Apollo Tyres पर Angel One के अमरदेव सिंह ने 472 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज एनएचपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, डेल्हीवरी, आईआईएफएल फाइनेंस, एबी फैशन एंड रिटेल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पीएफसी, एसबीआई कार्ड, बीईएल, यूनो मिंडा और नालको में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि टाइटन, बीएसई लिमिटेड, एंजेल वन, अरबिंदो फार्मा और एमसीएक्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि केयंस टेक्नोलॉजी, फोर्टिस हेल्थकेयर, आरबीएल बैंक, भारत फोर्ज और बॉश में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने डेल्हीवरी, डीएलएफ, अपोलो टायर्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Delhivery

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Delhivery के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 400 के स्ट्राइक वाली कॉल 17.75 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 25 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 13 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः DLF Future

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से DLF के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 855 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 834 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 840 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें