सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज एनएचपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, डेल्हीवरी, आईआईएफएल फाइनेंस, एबी फैशन एंड रिटेल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पीएफसी, एसबीआई कार्ड, बीईएल, यूनो मिंडा और नालको में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि टाइटन, बीएसई लिमिटेड, एंजेल वन, अरबिंदो फार्मा और एमसीएक्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि केयंस टेक्नोलॉजी, फोर्टिस हेल्थकेयर, आरबीएल बैंक, भारत फोर्ज और बॉश में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने डेल्हीवरी, डीएलएफ, अपोलो टायर्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
