कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से 60 अंक सुधरा। वहीं बैंक निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा। हालांकि मिडकैप फ्लैट कारोबार करते नजर आये। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में मानस जायसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने मारुति सुजुकी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने एसबीआई पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने त्रिवेणी टरबाइन पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bank Of Baroda
मानस जायसवाल ने Bank Of Baroda के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें सितंबर की एक्सपायरी वाली 220 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 3.85 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6.50 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1.75 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चंदन तापड़िया ने Maruti Suzuki पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Maruti Suzuki में 10618 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 11000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 10400 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः SBI
आशीष बहेती ने SBI पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि SBI में 605 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 620 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 595 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Triveni Turbine
सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Triveni Turbine का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Triveni Turbine के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 442 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 550 का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )