Red Sea Crisis: ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों (Houthi group) ने लाल सागर से जाने वाली समुद्री जहाजों पर हमले शुरू कर दिए है। हूती विद्रोहियो का यमन के एक बड़े हिस्सा पर कब्जा है, जिसमें लाल सागर से जुड़ा अहम पश्चिमी तट भी शामिल है। हूती विद्रोही ये हमले हमास के समर्थन में कर रहे हैं, जो गाजा में इजराइल से जंग लड़ रहे हैं। अभी तक हमले की जद में आने वाले अधिकतर जहाज इजरायल और इजरायल के व्यापारियों से जुड़े हुए हैं। हमले के चलते लाल सागर मार्ग से कारोबार करने वाली दुनिया की कई बड़ी शिपिंग फर्मों ने इस मार्ग पर अपने कारोबार रोक दिए हैं।